मिट्टी की जांच करवाकर डालें खाद

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

नम्होल —  नयनादेवी विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत  नम्होल विश्राम गृह में बुधवार को कृषि विभाग एवं आत्मा परियोजना के संयुक्त तत्त्वावधान में एकदिवसीय किसान प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। शिविर की अध्यक्षता राज्य योजना विकास एंव बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष राम लाल ठाकुर ने की। रामलाल ठाकुर ने कहा कि सरकार द्वारा किसानों बागबानों के उत्थान के लिए अनेक योजनाएं चलाई हैं।  उन्होंने किसानों से आह्वान किया कि वे अपनी फसलों को जंगली जानवरों तथा आवारा पशुओं से बचाने के लिए मुख्यमत्री खेत संरक्षण योजना के तहत अपने खेतों की बाढ़ बंदी करवाएं, जिस पर सरकार द्वारा 80 प्रतिशत का अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि नम्होल क्षेत्र के किसान व बागबान प्रगतिशील हैं और उन्होंने कृषि क्षेत्र में अपनी पहचान बनाई है, लेकिन अभी भी किसानों तथा बागबानों को वैज्ञानिक तरीकों को अपनाने की अवश्यकता है। किसानों को मिट्टी की जांच करवाने के पश्चात ही सही मात्रा में खाद का प्रयोग करना चाहिए तथा उपचारित बीज की बिजाई करें, ताकि बीज जनित रोगों से फसलों को बचाया जा सके। सरकार लोगों को सस्ते राशन पर 230 करोड़ रुपए की सबसिडी उपलब्ध करवा रही है। शिविर में कृषि उपनिदेशक डा. डीएस पंथ ने किसानों को विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, डा. देशराज डीपीडी आत्मा ने जिला में आत्मा परियोजना द्वारा चलाई जा रही योजनाओं, डा. शशि पाल शर्मा ने फसल विविधिकरण व जाइका द्वारा चलाई जा रही स्कीमों के बारे में, डा. सुरेश धीमान ने भूमि संरक्षण, डा. राजेंद कुमार एसएमएस सदर ने मुख्यमंत्री खेत संरक्षण के बारे, पशुपालन विभाग के डा. विश्व राज ने किसानों तथा पशु पालकों को पशुपालन तथा विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App