मुंबई फिर पानी-पानी

By: Sep 21st, 2017 12:04 am

बारिश से जलभराव; 50 से ज्यादा फ्लाइट रद्द, स्कूल-कालेज बंद

NEWSमुंबई— मुंबई और उसके उपनगरीय इलाकों में भारी बारिश ने लोगों की मुश्किलें एक बार फिर बढ़ा दी हैं। मूसलाधार बारिश के बाद कुरला सहित कई इलाकों में सड़कों पर पानी भर गया, जिसके चलते कई इलाकों वाहनों की आवाजाही ठप हो गई। कई वाहन पानी में फंसे हुए हैं। साथ ही भीषण बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट आंशिक रूप से बंद कर दिया गया है। छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुख्य रन-वे बंद होने से 50 से ज्यादा उड़ानों को रद्द करना पड़ा। वहीं, मुंबई तट पर हाई टाइड का पूर्वानुमान जताया जा रहा है। लिहाजा मछुआरों को समुद्र से दूर रहने की चेतावनी जारी की गई है। इससे पहले पिछले महीने 29 अगस्त को मुंबई में महज 24 घंटे के अंदर 331 मिलीमीटर की जोरदार बारिश हुई थी। इस कारण सड़कें और रेल लाइनें घंटों पानी में डूबी रहीं और लोग भी दफ्तरों और रेलवे स्टेशनों पर फंसे रहे थे। उधर, मंगलवार को हुई बारिश के चलते छत्रपति शिवाजी इंटरनेशनल एयरपोर्ट का मुख्य रनवे का संचालन बंद कर दिया गया है, जबकि दूसरा रन-वे का संचालन बेहद सतर्कता के साथ किया जा रहा है। मूसलाधार बारिश के चलते मुंबई से दिल्ली जाने वाले कई विमान देरी से उड़ान भर रहे हैं, जबकि 50 से ज्यादा विमानों की उड़ान रद्द कर दी गई हैं। साथ ही कई विमानों को गोवा, बंगलूर, दिल्ली और हैदराबाद को डायवर्ट कर दिया गया है। मुंबई एयरपोर्ट का मुख्य रन-वे बंद होने की वजह से छह अंतरराष्ट्रीय विमानों को मुंबई से दिल्ली डायवर्ट किया गया है। बारिश के चलते वेस्टर्न रेलवे समेत मध्य रेलवे की 11 ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है, जबकि दो सेंट्रल रेलवे की ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया गया है।

रन-वे पर फिसला स्पाइसजेट का प्लेन

NEWSभारी बारिश के कारण बुधवार को दूसरे दिन मुंबई हवाई-अड्डे पर विमान सेवाएं प्रभावित हुईं। मुख्य रन-वे (09/27) पर मंगलवार रात स्पाइसजेट का एक विमान फिसल जाने से समस्या और बढ़ गई। इसके कारण निजी हवाई अड्डा परिचालक को परिचालन द्वितीयक रन-वे पर स्थानांतरित करना पड़ा है। अधिकारियों ने बताया कि 183 यात्रियों को ला रहा स्पाइसजेट बोइंग 737 विमान बारिश प्रभावित मुंबई में हवाई अड्डे पर उतरते समय गीले रन-वे के कारण फिसल गया और कीचड़ में फंस गया। सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है। एक हवाई अड्डा अधिकारी ने बताया कि मुख्य रन-वे पर स्पाइसजेट विमान के फंसे होने के कारण बुधवार सुबह तक कम से कम 56 विमानों के मार्ग को विभिन्न हवाई अड्डों पर परिवर्तित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App