मैक्सिको में भूकंप ने ली 248 की जान

By: Sep 21st, 2017 12:08 am

newsnewsमैक्सिको सिटी— मैक्सिको में 7.1 तीव्रता वाले भूकंप के जबरदस्त झटकों ने भरी तबाही मचाई है और इस विनाशकारी भूकंप में कम से कम 248 लोगों की मौत हो गई और दर्जनों इमारतें ढह गईं। स्थानीय समयानुसार मंगलवार रात आए इस भूकंप के कारण मैक्सिको सिटी, मोरलियोस और पुएब्ला प्रांतों में भारी तबाही मची है। मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने बताया कि कोआपा के पास एक स्कूल में 21 बच्चों और दो वयस्कों की मलबे में दबकर मौत हो गई। इसके अलावा 30 बच्चे और 12 वयस्क लापता हैं। प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कर्मी लगातार जुटे हुए हैं। कई लोगों को मलबे से जीवित भी निकाला गया है। मैक्सिको सिटी के मेयर ने कहा कि भूकंप के कारण शहर में 44 इमारतें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई हैं, जिनमें एक प्राइमरी स्कूल भी शामिल है और कई मकान जमींदोज हो गए। इससे दो सप्ताह पहले भी मैक्सिको में भीषण भूकंप आया था, जिससे कम से कम 98 लोगों की मौत हो गई थी और संपत्ति का भी भारी नुकसान हुआ था। गृह मंत्री मिग्यूल एंजल ओसोरियो चोंग ने बताया कि राहतकर्मी मलबों में जीवित बचे लोगों को तलाश रहे हैं। अमरीकी भूगर्भ सर्वेक्षण विभाग ने कहा है कि भूकंप का केंद्र मेक्सिको सिटी से 120 किलोमीटर दूर पुएब्ला प्रांत के एटेंसिगो के करीब था और यह 51 किलोमीटर की गहराई में स्थित था। मोरलियोस राज्य में 55 लोग मारे गए हैं और पुएब्लो में 29 लोगों के मारे जाने की खबर है। इसके अलावा दक्षिणी मेक्सिको सिटी में 65 और मेक्सिको सिटी में कम से कम 117 लोग मारे गए हैं। मेक्सिको सिटी में स्कूल, कार्यालय और बाजार बंद कर दिए गए हैं।  उधर, संयुक्त राष्ट्र ने इस तबाही पर शोक प्रकट करते हुए कहा है कि वह मेक्सिको की किसी भी तरह की सहायता के लिए तैयार है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App