यू-ट्यूब अब पर एचडीआर वीडियो

By: Sep 13th, 2017 12:05 am

NEWSयू-ट्यूब पिछले कुछ दिनों में अपने यूजर्स के लिए नई चीजें लेकर आ रहा है। इसी कड़ी में अब इसने अपने नए अपडेट के माध्यम से एचडीआर वीडियो देखने की सुविधा दी है। इसके बाद यूजर्स चाहें तो अब और भी बेहतर क्वालिटी के वीडियो देख पाएंगे। अगर आप भी यू-ट्यूब के इस फीचर का मजा लेना चाहते हैं तो हम आपको बताते हैं कि कैसे इन वीडियोज को देखा जा सकता है। एचडीआर का मतलब हाई डायनामिक रेंज है। आसान भाषा में यह पिक्चर के कलर को ज्यादा बेहतर बनाता है। आजकल कई स्मार्टफोन्स में यह फीचर दिया जाने लगा है। अगर इस मोड के जरिए कोई फोटो ली जाए तो यह रोशनी को ज्यादा बारीकी से कैप्चर करता है, फिर वह चाहे ज्यादा हो या कम। अगर आप ज्यादा बारीकी से इसे समझना चाहते हैं तो अपने फोन से एचडीआर मोड के साथ और बिना एचडीआर के फोटो लें। आपको अंतर साफ दिखाई देगा। इस फीचर के तहत अब वीडियोज को पहले से ज्यादा बेहतर क्वालिटी के साथ देखा जा सकता है। फोटोज की तरह वीडियो में भी साधारण से ज्यादा बेहतर क्वालिटी एचडीआर वीडियो में मिलती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App