रामधारी सिंह दिनकर

By: Sep 17th, 2017 12:01 am

हिंदी के कवि रामधारी सिंह दिनकर का जन्म 23 सितंबर,1908 को सिमरिया, मुंगेर (बिहार) में एक सामान्य किसान रवि सिंह तथा उनकी पत्नी मनरूप देवी के पुत्र के रूप में हुआ था। रामधारी सिंह दिनकर एक ओजस्वी व राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत कवि के रूप में जाने जाते थे। उनकी कविताओं में छायावादी युग का प्रभाव होने के कारण शृंगार के भी प्रमाण मिलते हैं। दिनकर का बचपन और कैशोर्य देहात में बीता, जिसके कारण प्रकृति की सुषमा का प्रभाव उनके मन में बस गया, पर साथ ही वास्तविक जीवन की कठोरताओं का भी अधिक गहरा प्रभाव पड़ा…


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App