रिजल्ट की टेंशन में 62 हजार छात्र

By: Sep 13th, 2017 12:15 am

छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं आ गईं, दूसरे-चौथे के नतीजे लटके

newsशिमला  – राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान के तहत छात्र दूसरे और चौथे सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम का इंतजार कर रहे हैं। विश्वविद्यालय परीक्षा विंग की ओर से रूसा के इन दो सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम अभी घोषित नहीं किया गया है। परीक्षाएं हुए चार माह का समय बीत रहा है और आखिरी सेमेस्टर की परीक्षाएं भी 13 अक्तूबर से विश्वविद्यालय में शुरू हो जानी हैं। ऐसे में छात्रों को पहले सेमेस्टर के परीक्षा परिणाम जानने की उत्सुकता हो रही है। हालांकि विवि परीक्षा शाखा में दूसरे और चौथे सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम तैयार करने का कार्य जोरो-शोरों से चल रहा है। विवि की ओर से एक ओर तो पहले सेमेस्टर का परीक्षा परिणाम तैयार किया जा रहा है, वहीं तीसरे और पांचवें सेमेस्टर के परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया भी शुरू है। छात्र परीक्षा फार्म भर कर आगामी परीक्षाओं की तैयारियों में भी जुट गए हैं। रूसा के तहत दूसरे और चौथे सेमेस्टर में अगर छात्र संख्या की बात की जाए तो प्रदेश भर से 61 से 62 हजार के करीब है। इन सभी छात्रों का परिणाम विश्वविद्यालय को घोषित करना है। विवि ने अप्रैल-मई में रूसा के तहत दूसरे, चौथे और छठे सेमेस्टर की परीक्षाएं ली थी। इसमें से छठे सेमेस्टर की मूल्यांकन प्रक्रिया सबसे पहले पूरी कर विवि ने 21 दिन के भीतर परीक्षा परिणाम भी घोषित कर दिया है, लेकिन दूसरे और चौथे सेमेस्टर की मूल्यांकन प्रक्रिया इसके बाद विवि ने पूरी की है। मूल्यांकन की प्रक्रिया होने के बाद छात्रों के अवार्ड ऑनलाइन एंट्री करने का कार्य पूरा किया गया है। परीक्षा परिणाम को लेकर परीक्षा नियंत्रक डा. जेएस नेगी ने कहा कि चौथे सेमेस्टर का परिणाम लगभग बनकर तैयार है, लेकिन विवि का प्रयास है कि किसी भी छात्र का परिणाम अधूरा न रहे।

कुछ के अवार्ड पेंडिंग

कुछ कालेजों से तीन-चार संख्या में छात्रों के कुछ विषयों के अवार्ड अटके पड़े हैं। परीक्षा शाखा छात्रों के अवार्ड लेकर परिणाम भी तैयार करने के प्रयास में लगा है। विवि का उद्देश्य है कि सभी छात्रों का पूरा परिणाम घोषित किया जाए, जिससे कि एक भी छात्र ऐसा न रहे जिसे पेंडिंग रिजल्ट के चलते समस्या झेलनी पड़ी। पेंडिंग पड़े अवार्ड की एंट्री पूरी करने और सभी छात्रों का परिणाम एक साथ घोषित करने की कोशिश में ही कुछ देरी प्रशासन को हो रही है। प्रशासन का कहना है कि दोनों सेमेस्टर का परिणाम जल्द घोषित होगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App