रैली निकाल खसरा-रूबेला पर अलख

By: Sep 2nd, 2017 12:07 am

newsनूरपुर – बीटीसी राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नूरपुर में खसरा व रूबेला टीकाकरण अभियान के अंतर्गत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । इसमें एनएसएस स्वयंसेवियों व छठी से दसवीं कक्षा तक की छात्राओं ने भाग लिया । इस जागरूकता रैली को स्कूल को प्रधानाचार्या चंद्ररेखा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया और यह जागरूकता रैली नूरपुर बाजार में निकली गई। इससे पहले स्कूल की प्रधानाचार्या  चंद्ररेखा शर्मा ने छात्राओं को संबोधित करते हुए बताया कि खसरा व रूबेला संक्रमण दोनों जानलेवा बीमारियां है। खासरा में यहां निमोनिया, दस्त तथा जीवन के लिए अन्य घातक बीमारियां आती है व गर्भावस्था के दौरान रूबेला संक्रमण के कारण अंधापन, बहरापन, कमजोर दिमाग व जन्मजात दिल की बीमारियां हो सकती है। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि वे अपने घरों व आसपास के लोगों को भी खसरा व रूबेला टीकाकरण के प्रति जागरूक करें, जिससे नौ माह से 15 वर्ष के बच्चों को उपरोक्त टीकाकरण किया जाएगा।

विवाह प्रस्ताव की तलाश कर रहे हैं ? भारत मैट्रीमोनी में निःशुल्क रजिस्टर करें !


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App