लिप्पा में खेलकूद प्रतियोगिता का आगाज

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

रिकांगपिओ  —  किन्नौर जिला के पूह ब्लॉक के केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं की खेल-कूद प्रतियोगिता लिप्पा खेल मैदान में आयोजित किया जा रहा है। चार दिनों तक चलने वाले इस खेल-कूद प्रतियोगिता में पूह ब्लॉक के 13 केंद्रीय प्राथमिक पाठशालाओं के 300 छात्र-छात्राएं भाग ले रहे है। इस खेल-कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हिमाचनल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य प्रेम कुमार नेगी ने दीप प्रज्वलित कर दिया। प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, वालीबल, बैडमिंटन, एथलेटिक्स आदि खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर मुख्यातिथि हिमाचल प्रदेश जनजातीय सलाहकार परिषद सदस्य प्रेम कुमार नेगी ने अपने भाषण में कहा कि प्रेदश सरकार ग्रामीण स्तर पर खेलों को बढ़ावा देने के लिए अनेक खेल मैदानों का निमार्ण कर रही है, ताकि ग्रामीण क्षेत्रों के युवा खिलाडि़यों में छिपी प्रतिभा को आगे लाया जा सकें।  इस अवसर पर श्री नेगी के साथ एसएस नेगी रिटायर्ड वाइस चांसलर बागबानी, अजय नेगी रिटायर्ड प्रिंसीपल, पूर्व वाइस चैयरमेन आशा नेगी, इंद्र सिंह, राजू नेगी, भूषण नेगी, मदन सिंह सहित पंचायत प्रधान लिप्पा, महिला मंडल प्रधान लिप्पा सहित कई स्कूलों के मुख्य अध्यापक मुख्य रूप से उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App