विजय ठाकुर वर्ल्ड के टॉप वन परसेंट साइंटिस्ट में सिलेक्ट

By: Sep 16th, 2017 12:03 am

NEWSशिमला— हिमाचल से संबंध रखने वाले युवा वैज्ञानिक डा. विजय ठाकुर को इजीनियरिंग में वर्ल्ड के टॉप एक परसेंट साइंटिस्ट में चयनित किया गया है। वर्तमान में डा. विजय ठाकुर के्रनफील्ड यूनिवर्सिटी (लंदन) यूनाइटेड किंगडम में कार्यरत हैं। यह अवार्ड उनको इस वर्ष के लिए पब्लॉअन, जिसका हैडक्वार्टर अमरीका और न्यूजीलैंड में है, उनके द्वारा दिया गया है।  यह अवार्ड इजीनियरिंग डिसिप्लिन के सभी सब्जेक्ट्स और रिसर्च क्षेत्र कें समीक्षकों के शीर्ष एक प्रतिशत जिन्होंने प्रकाशनों के लिए प्रकाशनों पीर रिव्यू अवार्ड्स 2017 पर सर्वाधिक सत्यापित पूर्व प्रकाशन समीक्षकों की समीक्षा के टॉपर एक प्रतिशत  साइंटिस्ट को इस वर्ष के लिए दिया गया है।  पब्लॉअन शैक्षिकों के लिए दुनिया की शैक्षणिक पत्रिकाओं में उनके समीक्षकों की समीक्षा और संपादकीय योगदानों को टै्रक करने, सत्यापित करने और प्रदर्शित करने के लिए निःशुल्क सेवा है। यह 2012 में शुरू किया गया था और 2017 तक 155,000 से अधिक शोधकर्र्ता इसके मेंबर हैं। पब्लॉअन द्वारा 26 सभी विज्ञान जर्नल वर्गीकरण (एएसजेसी) अनुसंधान क्षेत्रों में से प्रत्येक में समीक्षकों के शीर्ष एक प्रतिशत एक अक्तूबर 2016 और एक सितंबर 2017 के बीच प्रकाशित प्रकाशनों में सत्यापित और प्रकाशित किए गए सत्यापित पूर्व प्रकाशन समीक्षाओं की संख्या के आधार पर रैंकिंग की गणना की जाती है। सभी फील्ड आधारित श्रेणियों के साथ, जर्नल को असाइन किए गए एएसजेसी क्षेत्रों के आधार पर समीक्षा के लिए एक अनुसंधान क्षेत्र का श्रेय दिया जाता है और बेस्ट साइंटिस्ट्स को चुना जाता है।  पब्लॉअन का मानना है कि प्री रिव्यू की समीक्षा को एक मापन योग्य अनुसंधान उत्पादन में बदलकर, शिक्षाविद अपने क्षेत्र के अपने खड़े और प्रभाव के प्रमाण के रूप में अपनी समीक्षा रिकार्ड का उपयोग कर सकते हैं। डा. विजय ठाकुर मूल रूप से हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिला के हटवार गांव के रहने वाले हैं। यह गांव प्रदेश के तीन जिलों हमीरपुर, बिलासपुर और मंडी की सीमा पर है। विजय ठाकुर ने अपनी पूरी शिक्षा हिमाचल से ही की है और पिछले नौ वर्षों से विभिन्न देशों में रिसर्च कार्य कर चुके हैं। वह वर्ष 2009 में ताईवान में विजटिंग रिसर्च फेलो के रूप में कार्य कर चुके हैं।  इसके बाद सिंगापुर में रक्षा मंत्रालय की ओर से स्थापित टेमासेक लॅबोरेटीज में रिसर्च साइंटिस्ट के रूप में अक्तूबर 2009 से 2012 तक कार्यरत रहे, जिसके बाद अमरीका में 2013 से 2016 तक सीनियर  साइंटिस्ट के रूप में वाशिंगटन स्टेट यूनिवर्सिटी में काम किया है। डा. विजय को उनके मैटीरियल्स साइंस और नेनो टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में किए गए कार्य के लिए जाना जाता है। विजय विभिन्न देशों में अपना रिसर्च कार्य प्रस्तुत कर चुके हैं और वह कई इंटरनेशनल जर्नल्स के एडिटर के साथ-साथ कई एडिटोरियल एडवाइजरी बोर्ड में भी शामिल है। डा. विजय ठाकुर के पिता वीर सिंह सेवानिवृत्त शारीरिक शिक्षा अध्यापक, जबकि माता गृहिणी हैं। उनकी माता भी केमिस्ट्री में पीएचडी व गवर्नमेंट कालेज भोरंज में असीस्टेंट प्रोफेसर के पद पर कार्यरत हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App