विधायकों नहीं, गरीबों को जमीन की जरूरत

By: Sep 22nd, 2017 12:03 am

newsnewsपालमपुर – अमूमन सरकार द्वारा लिए जाने वाले फैसले संबंधित पार्टी के लोग चाहते या न चाहते हुए भी कबूल करते हैं। निर्णय सही न लगने पर सार्वजनिक तौर पर उसका विरोध भी कम ही किया जाता है। लगता है अब परिस्थितियां बदल रही हैं और बुद्धिजीवी वर्ग इसका स्वागत भी कर रहा है। पिछले दिनों सरकार ने एक फैसले के तहत विधायकों व पूर्व विधायकों को पट्टे पर जमीन देने को स्वीकृति प्रदान की। आम जनता और विरोधियों ने सरकार के इस फैसले की जमकर आलोचना की, वहीं सरकार से जुड़े लोग भी इस फैसले को गलत बता रहे हैं, जिससे यह साफ हो रहा है कि सरकार का यह फैसला ‘अपने’ ही लोगों को भी रास नहीं आया है। सरकार के इस फैसले को लेकर मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार गोकुल बुटेल ने भी सोशल मीडिया पर खुले मन से अपने विचार प्रकट किए हैं। निजी राय बताते हुए फेसबुक पर गोकुल बुटेल ने लिखा है कि वह सरकार के इस फैसले को सही नहीं मानते, क्योंकि विधायकों से अधिक जमीन की जरूरत गरीब लोगों को है। यह शायद पहला मौका है जब मुख्यमंत्री के आईटी सलाहकार ने इस तरह सार्वजनिक तौर पर सरकार के किसी फैसले के खिलाफ अपनी बात कही है। गोकुल बुटेल ने जिस तरह अपना पक्ष रखा है, उसका लोग स्वागत कर रहे हैं और फेसबुक पर उनका स्टेटस पसंद किया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App