शराब के ठेके का विरोध

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

हरोली — हरोली विस क्षेत्र में घालूवाल-सलोह-हरोली रोड पर खुले ठेके के विरोध में लोगों की आवाज उठने लगी है। इस संबंध में जिलाधीश ऊना से लिखित शिकायत सौंपकर इस ठेके को बंद करने की मांग जिला प्रशासन से की है। ग्रामीण राजेश कुमार, चमन चंद, अशोक कुमार, संजीव कुमार, रविंद्र कुमार, राकेश कुमार, राहुल व साहिल इत्यादि का कहना है कि घरों के बीच आबादी में ठेका खुलने से आसपास के करीब एक दर्जन घरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। रोजाना शराबी नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाते हैं। अगर कोई उन्हें ऐसा करने से रोकता है तो शराबी उसके साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। नशे में मशगूल शराबियों को अपनी भी सुध नहीं रहती और साथ लगती दुकानों व घरों के आगे गिरे पड़े रहते हैं। महिलाओं का शाम पांच बजे के बाद घरों से निकलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि शराब का ठेका आबादी में खुलने से बच्चों पर भी बुरा असर पड़ेगा। जब बच्चे शराबियों की गालियां सुनेंगे तो गालियां व बुरी आदतें ही सीखेंगे। ग्रामीणों का कहना है कि पहले इस रोड पर ठेका नहीं था, तब माहौल शांतिपूर्ण था। जब से ठेका खुला है तो हर रोज शराबी आपस में गालियां व लड़ाई-झगड़े करते हैं। कोई न कोई शराबी रोजाना शराब के नशे में रोड पर गिरा हुआ देखा जा सकता है। रोजाना शराबी नशे में धुत्त होकर हुड़दंग मचाते हैं। अगर कोई उन्हें ऐसा करने से रोकता है तो शराबी उसके साथ झगड़ा करने पर उतारू हो जाते हैं। प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन से यह गुजारिश है कि इस ठेके को बंद करवाया जा सके। इस संबंध में डीसी ऊना विकास लाबरू का कहना है कि मामले के बारे में उचित कार्रवाई की जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App