शिक्षा-सेहत पर राज्य सरकार का फोकस

By: Sep 22nd, 2017 12:05 am

शिक्षा-सेहत पर राज्य सरकार का ज्यादा फोकस

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह बोले, 16 हजार स्कूल और 136 कालेज खोले

NEWSशिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने गुरुवार को शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के दाड़गी में आयोजित जनसभा में कहा कि कोई भी समाज शिक्षा के बिना प्रगति व समृद्धि का लक्ष्य प्राप्त नहीं कर सकता। इसी उद्देश्य से उन्होंने स्वयं इन व्यापक क्षेत्रों पर विशेष ध्यान दिया है। घर द्वार पर उच्च शिक्षा सुनिश्चित बनाने के लिए दूरदराज क्षेत्रों में 16 हजार से अधिक पाठशालाएं तथा 136 कालेज खोले हैं, इससे प्रदेश की साक्षरता दर में बढ़ोतरी हुई है। इसी प्रकार लोगों को स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश सरकार ने अपने वर्तमान कार्यकाल के दौरान 230 स्वास्थ्य संस्थान खोले व स्तरोन्नत किए हैं। यहीं नहीं, चम्याणा में 290 करोड़ से सुपरस्पेशियलिटी ब्लॉक खोला जा रहा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार राज्य की सभी ग्राम पंचायतों को सड़क सुविधा उपलब्ध करवाने के प्रति वचनबद्ध है। वर्तमान सरकार के कार्यकाल में 2500 किलोमीटर नई सड़कें तथा लगभग 220 पुलों का निर्माण किया गया है। गुरुवार को सीएम ने दाड़गी में महाशीर हैचरी एवं कार्प प्रजनन इकाई की आधारशिला रखी। यह इकाई सैंज खड्ड पर 2.97 करोड़ से स्थापित की जाएगी। इस इकाई से तैयार किए गए बीज का संग्रहण कोल बांध में किया जाएगा। इससे प्रदेश के विभिन्न भागों से आने वाले मछुआरों के बीज की मांग को पूरा किया जा सकेगा। मुख्यमंत्री ने 2.44 करोड़ से आयोग गांव को बनने वाले संपर्क मार्ग की आधारशिला भी रखी। साथ ही 2.50 करोड़  से वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला दाड़गी के भवन व 1.80 करोड़ से निर्मित पाठशाला के विज्ञान खंड का भी लोकार्पण किया। उन्होंने दाड़गी में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केंद्र तथा नगर से कलोह गांव को जोड़ने वाले पैदल पुल की भी आधारशिला रखी। राज्य युवा कांग्रेस के अध्यक्ष विक्रमादित्य सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष धर्मिला हरनोट, बीडीसी अध्यक्ष प्रदीप वर्मा, खंड कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रशेखर शर्मा, प्रधान ग्राम पंचायत दाड़गी चिरंजी लाल व अन्य गणमान्य भी इस अवसर पर उपस्थित रहे।

क्षेत्र को करोड़ों की सौगातें

मुख्यमंत्री ने गुरुवार को नैहरा में पीएचसी का लोकार्पण, मंढोड़घाट में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भवन और पीएचसी की नींव रखी। साथ ही सुन्नी में आईटीआई भवन का लोकार्पण किया।  इसके अलावा उन्होंने मुंगणा के लिए संपर्क सड़क तथा राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खैरा के भवन का लोकार्पण किया। दूसरी ओर प्रदेश आयुर्वेदिक चिकित्सा अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री राहत कोष के लिए 59 हजार रुपए का चेक मुख्यमंत्री को भेंट किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App