शिमला में गिरा पहाड़, आधा दर्जन से ज्यादा गाडि़यां दबी

By: Sep 3rd, 2017 12:06 am

NEWSशिमला— हिमाचल में भू-स्खलन थमने का नाम नहीं ले रहा है। मंडी के कोटरूपी के बाद अब चंडीगढ़-शिमला नेशनल हाई-वे पर पहाड़ भरभरा कर गिर गया। शनिवार दोपहर को ढली के समीप ढली-टूटीकंडी सड़क गिरे पहाड़ के मलबे में आधा दर्जन से ज्यादा गाडि़यां दब गईं। इसमें कोई जान का नुकसान तो नहीं हुआ, लेकिन सड़क किनारे पार्क की गई गाडि़यां इस दरके पहाड़ की चपेट में आ गई और सड़क के नीचे नाले में लुढ़ककर मलबे में दब गईं। बताया जा रहा है कि प्रशासन ने भू-स्खलन को पहले ही भांप लिया गया था, जिससे बाइपास पर वाहनों और लोगों की आवाजाही रोक दी गई थी। यहां रुक-रुककर पत्थर गिरने से आसपास के भवनों को खाली करवा दिया गया है। यह भू-स्खलन शनिवार दोपहर बाद हुआ, जब हल्की बारिश हो रही थी। भू-स्खलन से सड़क किनारे बने शिव मंदिर को नुकसान पहुंचा है। इसका एक हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया है और मंदिर के भीतर चट्टानें पहुंची हैं। यह सड़क फल मंडी भट्टाकुफर को जाती है और इसके साथ ही यह मैहली और आईएसबीटी की ओर भी यह जाती है। इससे इस सड़क पर यातायात पूरी तरह से बंद हो गया है। सेब और बड़े वाहनों को, जो कि इसी बाइपास से होकर जाते थे, उनको कुफरी में रोक दिया गया। भू-स्खलन की सूचना मिलते ही आपदा प्रबंधन की टीम, पीडब्ल्यूडी, पुलिस और दमकल विभाग की टीम भी यहां पहुंच गई। प्रशासन ने सड़क के साथ लगते रिहाइशी मकानों को खाली करवा दिया है। लोक निर्माण विभाग के एनएच विंग ने मशीनें लगाकर मलबा हटाने का तत्काल शुरू कर दिया। एनएच के अधिशाषी अभियंता अरविंद शर्मा ने कहा कि सड़क पर भारी चट्टानें और मलबा गिर गया है। सड़क पर मलबे को हटाने के लिए हटाने के लिए मशीनें लगा दी गई हैं। सड़क को खोलने के प्रयास किए जा रहे हैं। उधर, पहाड़ के मलबे की चपेट में आए एक रिहाइशी मकान से तीन लोगों को रेस्क्यू किया गया। इनमें से एक दिव्यांग भी था। मौके पर पहुंची टीम ने परिवार को बाहर निकाला और आसपास के और मकान भी खाली करवाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App