समय पर पूरा करो हर टारगेट

By: Sep 9th, 2017 12:05 am

केलांग – लाहुल-स्पीति के विधायक रवि ठाकुर ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी अपने काम में गंभीरता दिखाएं, ताकि निर्धारित लक्ष्य को समय पर प्राप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि समय अवधि को ध्यान में रखकर सभी कार्य को गति प्रदान दें। रवि ठाकुर शुक्रवार को काजा में प्रौजेक्ट एडवाइजरी कमेटी और साडा की बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों व विभिन्न विभागों के प्रतिनिधियों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में इस साल स्पीति घाटी में हुए सभी विकास कार्यों की समीक्षा की और तैयार स्कीमों संबंधी फंड पर चर्चा की। विधायक ने कहा कि प्रदेश सरकार विकास कार्यों को समय पर धरातल में उतारने को गंभीर है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री के सहयोग से काजा के लिए बजट में कोई कमी नहीं रखी गई है तथा अनेक विकास की योजनाएं घरातल पर उतारी है। एडीएम काजा डाक्टर विक्रम नेगी ने समस्त प्रस्तावित योजना बारे विचार साझा किए। इससे पहले विधायक रवि ठाकुर ने 12 लाख की लागत से तैयार क्यूरिक उठाई पेयजल योजना जनता को समर्पित की। उन्होंने कहा कि एक करोड़ 22 लाख से रांगरिक, क्यूरिंग व रोंगटोंग गांव के लिए पेयजल योजना तैयार कर दी है जिसे भी जनता को समर्पित किया जा रहा है। रांगरिक के ग्रामीणों ने विधायक से आग्रह किया कि उद्घाटन करने से पहले शेष रहे कार्य को पूरा किया जाए। जिसे स्वीकारते हुए विधायक ने आईपीएच विभाग को निर्देश देते हुए कहा कि दो सप्ताह के भीतर शेष कार्य पूरे कर लिए जाए। इससे पहले रवि ठाकुर ने ताबो के लरी में 30 एकड़ भूमि पर बने नवोदय स्कूल के भवन का निरीक्षण किया और बच्चों व अभिभावकों को नया भवन मिलने पर शुभकामनाएं दीं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App