सही समय पर उठाएंगे कदम

By: Sep 22nd, 2017 12:06 am

वित्त मंत्री जेटली का अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने का आश्वासन

NEWSनई दिल्ली— वित्त मंत्री अरुण जेटली ने सुस्ती से प्रभावित अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए ‘सही समय’ पर उपयुक्त कदम उठाने का गुरुवार को वादा किया। उन्होंने कहा कि सरकार निजी निवेश के गति नहीं पकड़ने की समस्या को समझ रही है। आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिए योजना तैयार करने को लेकर अपने मंत्रिमंडल सहयोगियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर रहे श्री जेटली ने कहा कि जमीन-जायदाद (रियल एस्टेट) क्षेत्र को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) के अंतर्गत लाया जा सकता है। एक निवेशक बैठक में श्री जेटली की कही बातों को वित्त मंत्रालय ने ट्विटर के जरिए बताया है। श्री जेटली ने कहा कि पहले दिन से यह सरकार सक्रियता से काम कर रही है। हम आर्थिक संकेतकों का विश्लेषण कर रहे हैं और सही समय पर उपयुक्त कदम उठाये जाएंगे। निजी निवेश के रफ्तार नहीं पकड़ने की समस्या को स्वीकार करते हुए वित्त मंत्री ने कहा कि सरकार मसले को समझ रही है। जल्दी ही आप हमारी तरफ से इस बारे में कुछ सुनने को मिलेगा। दो साल पहले आर्थिक नरमी से प्रभावित वैश्विक अर्थव्यवस्था में भारत एक आकर्षक स्थल था। जीडीपी वृद्धि दर के मामले में चीन से भी आगे निकल गया था, लेकिन 2016 की शुरुआत से लगातार छह तिमाहियों में वृद्धि दर घटी है और चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में यह तीन साल के न्यूनतम स्तर 5.7 प्रतिशत पर आ गई।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App