सागना स्कूल का शुभारंभ

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

संगड़ाह —  मुख्य संसदीय सचिव विनय कुमार ने रविवार को रेणुका विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत सागना में नए स्तरोन्नत्त राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला का शुभारंभ तथा ग्राम पंचायत भलाड़-भलौना में लगभग चार लाख रुपए की लागत से निर्मित की जाने वाली भलौना से भलाइला संपर्क मार्ग व लगभग पांच लाख रुपए की लागत से फौला गांव के लिए निर्मित किए जाने वाले संपर्क मार्ग का भूमि पूजन किया। इस अवसर पर एक जनसभा को संबोधित करते हुए विनय कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार विद्यार्थियों को उनके घर-द्वार के समीप गुणात्मक शिक्षा प्रदान करने के लिए निरंतबर प्रयासरत है। उन्होंने कहा कि भलटा गांव के लिए संपर्क मार्ग बनाने हेतु विधायक निधि से 10 लाख रुपए की राशि उपलब्ध करवाई गई है। इस सड़क का कार्य प्रगति पर है जिसे शीघ्र ही पूरा कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भलौना से भलाईला तथा गांव फौला के लिए संपर्क मार्गों के निर्माण से वहां के लोगों को अपना सामान लाने ले जाने की सुविधा उपलब्ध होगी तथा किसान अपनी कृषि उपज मंडियों तक सुविधापूर्वक ले जा सकेंगे। उन्होंने ग्राम पंचायत सागना में गाता से कोटीधार संपर्क मार्ग के लिए एक लाख तथा गांव चयाड़ो में सामुदायिक भवन निर्माण हेतु 2.50 लाख की राशि देने की घोषणा भी की। स्थानीय ग्राम पंचायत प्रधान देवेंद्र ठाकुर ने मुख्यातिथि का स्वागत किया तथा जिला परिषद अध्यक्ष दलीप चौहान, पंचायत समिति उपाध्यक्ष दलीप चौहान, रेणुका ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष तपेंद्र चौहान, प्रदेश युवा कांग्रेस सचिव ओपी ठाकुर ने भी अपने विचार रखे। इस मौके पर एसडीएम संगड़ाह जीवन सिंह नेगी, नायब तहसीलदार हरिपुरधार दिनेश सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App