सिद्धपुर में चार करोड़ का आजीविका केंद्र

By: Sep 26th, 2017 12:05 am

धर्मशाला – प्रदेश सरकार शहरी व ग्रामीण युवाओं में स्वरोजगार कौशल को प्रोत्साहन प्रदान करने के उद्देश्य से प्रशिक्षण व व्यवसाय सहायता उपलब्ध करवाएगी। इस योजना के लिए मौजूदा वित्त वर्ष में 52 करोड़ रुपए के बजट का प्रावधान किया गया है। शहरी विकास मंत्री सुधीर शर्मा ने सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र के सिद्धपुर में चार करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले शहरी आजीविका केंद्र सिद्धपुर की आधारशिला रखी।  इसके बाद सुधीर शर्मा ने तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले महिला मंडल भवन भागसूनाग की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने सात महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी दी। उन्होंने मेरा बूथ मेरी पहचान कार्यक्रम के अंतर्गत तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली 10 महिलाओं को सिलाई मशीनें व प्रमाण पत्र वितरित किए। इसी कार्यक्रम के अंतर्गत टीकाबणी योल में पांच महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि प्रदान की। उन्होंने योल में 45 लाख रुपए से निर्मित होने वाले पशु औषधालय का शिलान्यास किया। प्रदेश की कृषि प्रधान आर्थिकी में पशुधन का विशेष स्थान है, इसलिए प्रदेश सरकार किसानों के मवेशियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान कर रही है। इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने अंदराड़ में तीन लाख रुपए की लागत से निर्मित सराय भवन का उद्घाटन किया। इसके अतिरिक्त शहरी विकास मंत्री ने अंदराड़ में दो लाख रुपए से बनने वाले महिला मंडल भवन की आधारशिला रखी। शहरी विकास मंत्री चैतडू में पांच लाख रुपए की लागत से निर्मित होने वाले छिंज मेला मैदान की आधारशिला रखी। उन्होंने कहा कि इस मैदान के बनने से खेल प्रेमियों को एक उचित मंच मिलेगा। सुधीर शर्मा ने सोमवार को अपने कार्यक्रमों के दौरान सिद्धपुर, भागसू, योल, सालिग तथा चैतडू में लोगों की समस्याएं सुनीं तथा अधिकांश का मौके पर ही निपटारा कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App