सीट 52… सवारी 120

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

चुवाड़ी —  उपमंडल मुख्यालय से बुधवार को शाम सवा पांच बजे परिवहन निगम के पठानकोट डिपो की पठानकोट- द्रम्मण रूट की 52 सीटर बस में एक सौ बीस सवारियां टूट पड़ी। जिसके चलते ठूंस- ठूंस कर सवारियों से भरी बस चुवाड़ी बस अड्डे से गंतव्य के लिए रवाना नहीं हो पाई। ओवरलोडिंग के चलते बुद्धिजीवियों ने भी ड्राइवर को बस गंतव्य के लिए ले जाने को खबरदार किया। ऐसे में स्थिति बुधवार को और खस्ता हो गई जब मुख्यालय में पंचायत रिसोर्स पर्सन के साक्षात्कार के कारण भीड़ ज्यादा बढ़ गई। जिस कारण सायं सिहुंता की तरफ जाने वाली एकमात्र बस में ओवरलोडिंग होने से तिल धरने को जगह नहीं बची। बाद में सवारियां निजी वाहनों में महंगा किराया खर्च कर गंतव्य को रवाना हुई है। उधर, डीएम धर्मशाला विजय सिंह सिपाहिया का कहना है कि आरएम चंबा को निर्देश जारी किए गए हैं कि इस परमिट पर एक और बस जल्द चलाकर लोगों को आरामदायक सफर की सहूलियत दी जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App