सुक्कड़ में जीप योग्य पुल जनता के नाम

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  शहरी विकास, आवास एवं नगर नियोजन मंत्री ने कहा कि धर्मशाला में योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न विकास कार्यों को कार्यन्वित किया जा रहा है। क्षेत्र की महिलाओं को भी विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण प्रदान किए जा रहे हैं, ताकि उन्हें रोजगार व स्वरोजगार के लिए पर्याप्त अवसर एवं सहायता मिले। वह आज कनेड़ में मेरा बूथ मेरी पहचान कार्यक्रम के दौरान उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर शहरी विकास मंत्री ने कनेड़ में नौ महिला मंडलों को 10-10 हजार रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की। सुधीर शर्मा ने मेरा बूथ मेरी पहचान कार्यक्रम के तहत तीन महीने का सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली महिलाओं को सिलाई मशीनें तथा प्रमाण पत्र भी वितरित किए। इसके उपरांत सुधीर शर्मा ने धर्मशाला के वार्ड नंबर-चार में 2.50 लाख रुपए की लागत से बने महिला मंडल भवन उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने बरवाला में 16 लाख रुपए की लागत से बने कंकरीट मार्ग तथा सुक्कड़ में मनूनी खड्ड पर 15 लाख की लागत से निर्मित जीप योग्य पुल का शुभारंभ किया। इससे पूर्व सुधीर शर्मा ने रक्कड़ में 16 लाख की लागत से बने विकास भवन के द्वितीय तल का उदघाटन किया तथा विकास भवन के लिए एक लाख रुपए देने की घोषणा की।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App