सोशल मीडिया से जागरूक होंगे वोटर

By: Sep 13th, 2017 12:07 am

newsऊना – जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त ऊना विकास लाबरू ने कहा कि आगामी विधानसभा चुनावों की दृष्टि से मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए सोशल मीडिया के माध्यम से भी व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित बनाया जाएगा। उपायुक्त मंगलवार को मतदाताओं को जागरूक करने के लिए सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता स्वीप के तहत गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव में ज्यादा से ज्यादा मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पारंपरिक प्रचार-प्रसार माध्यमों के साथ-साथ यू-टयूब, इंस्टाग्राम, फेसबुक तथा ट्वीटर जैसी सोशल मीडिया साइटस का भी व्यापक इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा कि जिला के प्रत्येक वर्ग के मतदाता को जागरूक करने के लिए व्हाट्सऐप तथा एसएमएस के माध्यम से भी जागरूक बनाया जाएगा। उन्होंने सोशल मीडिया के व्यापक इस्तेमाल को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों को जल्द आईटी सैल बनाने के भी निर्देश दिए। विकास लाबरू ने कहा कि स्कूलों, कालेजों एवं अन्य शिक्षण संस्थाओं के अतिरिक्त आंगनबाड़ी व आशा कार्यकर्ताओं के माध्यम से भी लोगों को मतदान के महत्त्व के बारे मेें जागरूक किया जाएगा। इसके अलावा ग्रामीण स्तर पर लोकतंत्र में मतदान के महत्त्व के बारे में लोगों में व्यापक जन जागरूकता लाने के लिए महिला एवं युवा मंडलों को भी बड़े पैमाने पर जोड़ा जाएगा। उन्होंने सभी संबंध विभागों के अधिकारियों को विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत स्वीप के माध्यम से अपने-अपने स्तर पर व्यापक जन जागरूकता लाने के भी निर्देश दिए, ताकि मतदान के प्रति ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक बनाया जा सके। बैठक में अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी सुखदेव सिंह, उपनिदेशक उच्च शिक्षा भूप सिंह, जिला रोजगार अधिकारी आरसी कटोच, जिला कार्यक्रम अधिकारी रंजीत सिंह, जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी एमपी भराडि़या, तहसीलदार निर्वाचन सहित विभिन्न विभागों के अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App