स्वच्छ भारत अभियान पर मंथन आज

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

मुख्यमंत्री के सलाहकार कैथल में करेंगे बैठक की अध्यक्षता

कैथल  — जिला में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के तथा हरियाणा के मुख्यमंत्री  मनोहर लाल के फ्लैगशीप कार्यक्रम बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत अभियान की समीक्षा के लिए 14 सितंबर को प्रातः 11 बजे लघु सचिवालय के सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन किया जा रहा है। इस बैठक की अध्यक्षता बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ तथा स्वच्छ भारत अभियान के लिए मुख्यमंत्री के सलाहकार  योगेंद्र मलिक करेंगे। जिला उपायुक्त सुनीता वर्मा ने बताया कि इस बैठक में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत स्वास्थ्य, महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग द्वारा इस अभियान की प्रगति के लिए किए गए कार्यों की समीक्षा की जाएगी। इसके अतिरिक्त जिला में खुले में शौच मुक्त करने के लिए अब तक स्वच्छ भारत अभियान के तहत किए गए कार्यों की भी विस्तार से समीक्षा की जाएगी। इस बैठक में जिला में अब तक बनाए शौचालयों, जल की उपलब्धता, खुले में शौच मुक्त करने के लिए अब तक इस अभियान में आई विभिन्न समस्याओं के बारे में भी चर्चा होगी। बैठक में स्वच्छ भारत अभियान के कार्यकारी उपाध्यक्ष  सुभाष चंद्र, स्वच्छ भारत मिशन के टीम लीडर  भरत नागर तथा जिला प्रशासन के बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान तथा स्वच्छ भारत मिशन के विभागों के अधिकारी उपस्थित रहेंगे, जिसमें अतिरिक्त उपायुक्त, सिविल सर्जन डा. अशोक कुमार, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यक्रम अधिकारी रेनू पसरिचा व अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे तथा योजनाओं की जानकारी मुख्यमंत्री के सलाहकार योगेंद्र मलिक को देंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App