हमीरपुर कालेज में छात्र संघ सदस्यों ने ली शपथ

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

हमीरपुर  —  नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्मारक राजकीय महाविद्यालय में बुधवार को सत्र 2017-18 की नवनिर्वाचित केंद्रीय छात्रसंघ का शपथ ग्रहण समरोह आयोजित किया गया। प्राचार्य डा. हरदेव सिंह जम्वाल ने एमकॉम प्रथम सेमेस्टर की अंकिता कुमारी को केंद्रीय छात्रसंघ की अध्यक्ष,  बीएससी पांचवें सेमेस्टर की शिवाली शर्मा को उपाध्यक्ष, बीसीए तीसरे सेमेस्टर के शुभम पठानिया को सचिव और बीए-फर्स्ट सेमेस्टर की बंदना को संयुक्त सचिव पद की शपथ दिलाई गई। कक्षा प्रतिनिधियों के रूप में सोनिका, पूनम ठाकुर, अंकिता शमा, अलका कुमारी, सुमना देवी, पूनम देवी, शिल्पा कुमारी, प्रियंका, कल्पना देवी, निकिता ठाकुर, कोमल शर्मा, संगम, दक्ष कुमार ठाकुर, अनिल कुमार, शिल्पा राय, जितेंद्र कुमार, नियति शर्मा, बलजीत, अनामिका कतना, मनीषा कुमारी, शुभम शर्मा और दीप्ती पराशर को उपप्राचार्य प्रो. रीटा शर्मा, डा. मधुर स्वर मिश्रा व प्रो. अमरजीत लाल अत्री ने शपथ ग्रहण करवाई। प्रो. नीलम गुलेरिया ने एनसीसी से नवीन कुमार व निधि शर्मा, एनएसएस से अमित ठाकुर व नविता कुमारी, रोवर्स एंड रेंजर्स से अनिल गुलेरिया व शामली, खेल गतिविधियों से विकास ठाकुर व सुमना देवी, सांस्कृतिक गतिविधियों से निखिल व निखिल जसवाल और क्लब-सोसायटी से नीरज कुमार व पूजा को शपथ दिलाई। कालेज प्राचार्य डा. जम्वाल ने कहा कि मैरिट के आधार पर गठित केंद्रीय छात्रसंघ में अधिकतर छात्रा प्रतिनिधि चुनकर आई हैं, जो कि महिला सशक्तिकरण का ज्वलंत उदाहरण हैं। उन्होंने नवगठित छात्रसंघ को बधाई देते हुए कहा कि वे उनके पास छात्र सरोकारों से जुड़ी समस्याएं लेकर आएं। नवनियुक्त केंद्रीय छात्रसंघ की अध्यक्ष अंकिता कुमारी ने कहा कि छात्रहित व विकास के मुद्दों पर उनका सहयोग सदैव ही कालेज प्रशासन के साथ रहेगा। समारोह में पीटीए के मुख्य सलाहकार होशियार सिंह, कोषाध्यक्ष अजय पुरी, तकनीकी सलाहकार जेपी अग्निहोत्री, डा. जीसी राणा, डा. कुसुम शर्मा, प्रो. नितिका, प्रो. कल्पना चड्ढा, प्रो. संगीता सिंह, प्रो. रविंद्र पाल, प्रो. कृष्ण लाल, प्रो. सुरेंद्र ठाकुर, प्रो. रविदत्त, प्रो. बोविंद्र कटोच, प्रो. पवन वर्मा, प्रो. प्रवीण, प्रो. सपना, प्रो. प्रोविंद्र, प्रो. शैली, प्रो. मोनिका पुरी, प्रो. मुकुल, प्रो. प्रशांत सहित समस्त शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग उपस्थित रहा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App