हाकी टूर्नामेंट में सिरमौर चैंपियन

By: Sep 14th, 2017 12:05 am

पांवटा साहिब— छात्राओं की अंडर-14 राज्य स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हाकी स्पर्धा पर सिरमौर जिला ने कब्जा किया है। सिरमौर की हाकी टीम पूरे प्रदेश मे नंबर वन रही है। यह प्रतियोगिता 12 सितंबर तक सरकाघाट जिला मंडी में आयोजित की गई। इस प्रतियोगिता में सिरमौर की हाकी टीम ने विजेता होने का गौरव प्राप्त किया। सिरमौर को पहले राउंड में बाई होने के कारण सीधा दूसरे राउंड में प्रवेश मिला। अपने पहले मुकाबले में सिरमौर ने मंडी को 5-0 से हराया। फाइनल मुकाबला सिरमौर व सोलन के बीच खेला गया। इस मुकाबले में सिरमौर ने सोलन को 4-0 से पराजित कर हाकी के खिताब पर कब्जा जमाया। सिरमौर टीम के हाकी कोच व रावमा पाठशाला नघेता के डीपीई मनीष टंडन ने बताया कि सिरमौर की टीम में 12 खिलाड़ी छात्राएं नघेता विद्यालय की थी। इन खिलाड़ी छात्राओं ने पूरी प्रतियोगिता मे शानदार खेल का प्रदर्शन किया व जिला सिरमौर को प्रदेश में हाकी में प्रथम स्थान दिलवाया। नघेता विद्यालय की अंकिता पुंडीर को हिमाचल प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ हाकी खिलाड़ी के पुरस्कार से सम्मानित किया गया व टीम कोच मनीष टंडन को सर्वश्रेष्ठ हाकी कोच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया। नघेता विद्यालय के महिमा चौहान, हीना शर्मा, मुस्कान, भूमिका चौहान व मनस्वी तोमर आदि खिलाड़ी छात्राओं ने पूरी प्रतियोगिता मे अदभुत खेल कौशल का प्रदर्शन करते हुए विरोधी टीमों को चारों खाने चित करते हुए हाकी प्रतोयोगिता में विजय प्राप्त की। विद्यालय पहुंचने पर इन खिलाड़ी छात्राओं का जोरदार स्वागत किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य दीप चंद शर्मा ने कहा कि इन खिलाड़ी छात्राओं ने अपनी पाठशाला, आंजभौज व जिला का नाम पूरे प्रदेश में रोशन किया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App