हुंकार रैली से दिग्गज ही ‘गायब’

By: Sep 14th, 2017 12:03 am

पोस्टर में न अनुराग; न मंगल पांडे, फैसले से कार्यकर्ता निराश

NEWSमटौर— जिस युवा वर्ग के बूते भाजपा प्रदेश में कमल खिलाने के सपने संजो रही है, वही युवा हताश नजर आ रहा है, क्योंकि कुछ दिनों बाद 22 सितंबर को कांगड़ा के नगर परिषद मैदान में पार्टी एक महाउत्सव करने जा रही है। हताशा  की वजह युवा हुंकार रैली के पोस्टरों में कई वरिष्ठ नेताओं को जगह न मिलना है।  अब जबकि युवाओं का इतना बड़ा आयोजन होने जा रहा है और उसके पोस्टरों में न तो भाजपा प्रदेश प्रभारी मंगल पांडे हैं, न पूर्व भाजयुमो अध्यक्ष अनुराग ठाकुर और न ही अन्य सांसद।  उधर, पार्टी कांगड़ा में होने वाली इस रैली में एक लाख लोगों की भीड़ जुटाने का दावा कर रही है, लेकिन सवाल उठता है कि 40 हजार क्षमता वाले कांगड़ा नगर परिषद मैदान में एक लाख की भीड़ कैसे इकट्ठी हो पाएगी। पार्टी सूत्रों की मानें तो युवा हुंकार रैली में केवल एक हजार कुर्सियां लगाई जाएंगी। बाकियों के बैठने की व्यवस्था नीचे की गई है। कुर्सियों पर वरिष्ठ जनों को जगह दी जाएगी। प्रदेश भाजपा के लिए यह रैली किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होगी। वहीं, युवाओं के लिए खुद को परफार्म करने का मौका होगा।

पोस्टर में इनको मिली जगह

युवा हुंकार रैली के पोस्टर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और पार्टी अध्यक्ष अमित शाह के अलावा केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा, लोकसभा सांसद शांता कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सतपाल सत्ती, भाजयुमो की राष्ट्रीय अध्यक्ष पूनम महाजन और भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष विशाल चौहान को ही जगह मिल पाई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App