15 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन

By: Sep 25th, 2017 12:05 am

राजगढ़ —  राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने सामाजिक कुरीतियों को दूर करने के लिए आर्य समाज के प्रतिनिधियों को सक्रिय तौर पर कार्य करने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज को पुनः अपनी महत्त्वपूर्ण भूमिका निभानी चाहिए। राज्यपाल रविवार को सिरमौर जिले के उपमंडल राजगढ़ में आर्य समाज राजगढ़ के 46वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर बतौर मुख्यातिथि उपस्थित लोगों को संबोधित कर रहे थे। आर्य समाज राजगढ़ के 46वें वार्षिकोत्सव की बधाई देते हुए उन्होंने कहा कि महर्षि दयानंद और आर्य समाज ने सामाज निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई है। श्री दयानंद ऐसे समाज सुधारक थे जिन्होंने वेद के मार्ग को हम सबके लिए खोला। राज्यपाल ने इस अवसर पर आर्य समाज राजगढ़ को एक लाख रुपए देने की घोषणा की। इस अवसर पर राज्यपाल ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के अंतर्गत गरीबी रेखा से नीचे रह रहे परिवारों की 15 महिलाओं को निःशुल्क गैस कनेक्शन वितरित किए गए। इससे पूर्व राज्यपाल ने डीएवी सेंटनरी पब्लिक स्कूल शलाणा का दौरा भी किया। स्कूल की प्रधानाचार्य रीना मल्होत्रा ने राज्यपाल का स्वागत किया। स्कूली बच्चों द्वारा इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया। राज्यपाल ने इस मौके पर स्कूल बच्चों को विभिन्न गतिविधियों के लिए 21 हजार रुपए देने की घोषणा भी की। आर्य समाज राजगढ़ के प्रधान प्रेम चंद चौहान ने राज्यपाल का स्वागत किया तथा वार्षिक उत्सव की रूप रेखा से अवगत करवाया। इस अवसर पर सतीश कुमार अध्यक्ष नगर पंचायत राजगढ़, जगदीप राणा महाप्रबंधक इंडियल ऑयल, जय प्रकाश चौहान अध्यक्ष पझौता स्वतंत्रता सैनानी कल्याण समिति, वीके सुंदरियाल मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक इंडियन ऑयल कारपोरेशन तथा अन्य गणमान्य व्यक्ति एवं जिला प्रशासन के अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App