अचीवर्स हब में कार्निवाल की धूम

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

धर्मशाला —  अवस्थी एजुकेशन सोसायटी धर्मशाला के अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल दाड़ी में आयोजित वार्षिक कार्निवाल की खूब धूम देखने को मिली। कार्निवल में अचीवर्स हब, बचपन प्ले स्कूल और अवस्थी बीएड कालेज के छात्रों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं और प्रदर्शनियों में अपनी कला का प्रदर्शन किया। इस दौरान ही अवस्थी एजुकेशन सोसायटी स्वर्गीय रजनीश अवस्थी स्कॉलरशिप का शुभारंभ किया गया। इसके तहत पहली से जमा दो तक बेटियों को मुफ्त पढ़ाई करवाएगी। वहीं, चयनित लड़कियों का स्कूल की वर्दी और किताबों का खर्च भी सोसायटी ही करेगी। कार्निवाल में स्वर्गीय रजनीश अवस्थी छात्रवृत्ति का शुभारंभ मुख्यातिथि न्यायाधीश ने किया। इसके तहत हर साल सोसायटी पहली में दाखिला के लिए पांच गरीब लड़कियों का चयन करके उन्हें जमा दो तक पढ़ाई करवाएगी। वहीं, पढ़ाई में उम्दा प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को भी प्रत्यक्ष एवं अप्रत्यक्ष तरीके से सोसायटी सहायता करेगी। कार्निवाल में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतिस्पर्धाएं करवाई गईं। इसमें बच्चों के लिए बेबी शो का आयोजन किया गया। इसमें हैल्दी बेबी, क्यूट बेबी, स्माइली बेबी और एक्टिव बेबी के टाइटल भी प्रदान किए गए। इसके अलावा बचपन प्ले स्कूल के बच्चों, अचीवर्स हब पब्लिक स्कूल और अवस्थी बीएड कालेज के वर्गों के हिसाब से खेल प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। कार्निवाल में ही बेटी बचओ-बेटी पढ़ाओ का संदेश भी दिया गया। इसमें बेटियों की एजुकेशन पर अधिक से अधिक फोकस किया गया। इसके अलावा छात्रों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न प्रकार के उपकरणों और खाद्य सामग्री के स्टाल भी कार्निवाल में स्थापित किए गए। इस दौरान अवस्थी एजुकेशन सोसायटी धर्मशाला की चेयरपर्सन कृष्णा अवस्थी, बचपन प्ले स्कूल, अचीवर्स हब और बीएड कालेज के प्रिंसीपल, प्राध्यापक, अध्यापक, अभिभावक और छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App