अधिकारियों की आज कोर्ट में पेशी

By: Oct 3rd, 2017 12:15 am

पुलिस थाने में सूरज की हत्या मामले में न्यायिक हिरासत में हैं एसआईटी के सदस्य

newsशिमला — कोटखाई थाने में पुलिस हिरासत में आरोपी की मौत के मामले में गिरफ्तार पुलिस जांच दल के अधिकारियों व कर्मचारियों को अदालत में पेश किया जाएगा। ये सभी न्यायिक हिरासत में चल रहे हैं। हालांकि इनमें से दो अधिकारी आईजी जहूर जैदी और डीएसपी मनोज जोशी आईजीएमसी में भर्ती हैं। इससे पहले सीबीआई ने 20 सितंबर को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कंडा जेल से आरोपियों को अदालत में पेश किया था, तब अदालत ने सभी का 14 दिन का न्यायिक रिमांड बढ़ा दिया था, जो तीन अक्तूबर को खत्म हो रहा है। इस तरह मंगलवार को सभी आरोपियों को फिर से अदालत में वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए पेश किया जाएगा। थाने में 18 जुलाई की रात को छात्रा गैंगरेप व मर्डर मामले के आरोपी सूरज की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने सूरज के साथी राजू  को हत्या के मामले में नामजद किया था, लेकिन सीबीआई ने जांच में पुलिस कर्मियों की भूमिका को संदिग्ध पाया है। सीबीआई जांच में पाया गया है कि पुलिस की पूछताछ के दौरान आरोपी सूरज की मौत हुई। यही वजह है कि सीबीआई ने विशेष जांच दल के प्रमुख जहूर जैदी, डीएसपी मनोज जोशी सहित आठ पुलिस कर्मियों को 29 अगस्त को गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने सभी को इसी दिन कोर्ट में पेश किया था, जहां से उन्हें सात दिन का रिमांड मिला था। सीबीआई ने इनका चार दिन का रिमांड और लिया था और सात सितंबर को इनको अदालत ने 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा। 20 सितंबर को अदालत ने फिर इन्हें 14 दिन की न्यायकि हिरासत में भेजा है।

सीबीआई की जांच अभी भी जारी

सीबीआई जल्द ही इस मामले की जांच रिपोर्ट कोर्ट में पेश करेगी। छात्रा गैंगरेप-मर्डर मामले में अभी भी सीबीआई की जांच जारी है। वह  अब तक करीब 70 सैंपल ले चुकी है और दर्जनों लोगों से पूछताछ कर चुकी है। इस मामले में पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए स्थानीय युवक सहित पांचों आरोपियों के नार्को टेस्ट भी करवाए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App