अब हिमाचल में भी इंसिडेंट रिस्पांस टीम

By: Oct 10th, 2017 12:15 am

newsशिमला – प्रदेश में राज्य डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी के अलावा अब स्टेट इंसिडेंट रिस्पांस टीम (आईआरटी) भी होगी। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथारिटी के सुझाव पर राज्य में इस टीम का गठन किया गया है, जिसके लिए पूरी तरह मुख्य सचिव को जिम्मेदार बनाया गया है। उनके साथ इस टीम में अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव राजस्व एवं आपदा प्रबंधन इंसिडेंट कमांडर होंगे। साथ ही महानिदेशक पुलिस को सेफ्टी आफिसर बनाया गया है, जबकि विशेष, अतिरिक्त या संयुक्त सचिव डिजास्टर मैनेजमेंट इस टीम में लायजन अधिकारी होंगे। सूचना एवं जनसंपर्क के निदेशक इसके मीडिया अधिकारी होंगे, वहीं अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव गृह को आपरेशन विंग का हैड बनाया गया है। इस टीम की अलग-अलग शाखाएं बनाई गई हैं, जिसमें रेस्क्यू एंड रिस्पांस शाखा में महानिदेशक गृह रक्षा एवं अग्निशमन, निदेशक स्वास्थ्य, अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कानून एवं व्यवस्था, सचिव जीएसडी एवं आयुक्त परिवहन को रखा गया है। प्लानिंग विंग में सलाहकार योजना मुखिया होंगे, जिनके साथ संयुक्त निदेशक योजना, उपनिदेशक डिजास्टर मैनेजमेंट सैल, निदेशक खाद्य आपूर्ति, निदेशक स्वास्थ्य, एसपी पुलिस कम्युनिकेशन, संयुक्त या अतिरिक्त निदेशक स्वास्थ्य तथा संयुक्त या अतिरिक्त निदेशक नागरिक आपूर्ति को शामिल किया गया है। सपोर्ट ब्रांच में अतिरिक्त मुख्य सचिव या प्रधान सचिव लोक निर्माण, मुख्य अभियंता मार्ग लोक निर्माण विभाग, मुख्य अभियंता भवन, मुख्य अभियंता पीआर को रखा गया है। इसके अतिरिक्त वित्तीय विंग में विशेष सचिव वित्त के साथ अंडर या डिप्टी सेके्रटरी वित्त को शामिल किया है, जबकि रिलीफ एवं मुआवजे को जिम्मा अंडर सेके्रटरी या डिप्टी सेके्रटरी वित्त एवं राजस्व के पास होगा। प्रोक्योरमेंट में अतिरिक्त, विशेष सचिव वित्त होंगे।

पहले डिजास्टर मैनेजमेंट था अकेला

प्रदेश में किसी भी तरह की आपदा की स्थिति में यह राज्य स्तरीय इंसिडेंट रिस्पांस टीम त्वरित कार्रवाई करेगी, जिसे पूरी तरह जिम्मेदार बनाया गया है। प्रदेश में पहली दफा इस तरह की इंसिडेंट रिस्पांस टीम बनाई गई है, इससे पहले आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ही काम करता था, जो कि राजस्व विभाग के अधीन था। अब इस टीम की जिम्मेदारी सीधे मुख्य सचिव के पास रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App