अमला ने तोड़ा विराट का रिकार्ड

By: Oct 17th, 2017 12:08 am

154 पारियों में ही जड़ डाला वनडे करियर का 26वां शतक

किंबर्ली— दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज हाशिम अमला ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए बंगलादेश के खिलाफ पहले वनडे में अपने करियर का 26वां शतक लगाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया है। अमला ने मात्र 154 पारियों में ही अपने वनडे करियर का 26वां शतक ठोंका। विराट ने इस उपलब्धि तक पहुंचने के लिए 166 पारियों का सहारा लिया था। अमला ने इससे पहले सबसे तेज 7000 रन भी बनाए हैं। उन्होंने 150 पारियों में ही 7000 रन का आंकड़ा छुआ, जबकि विराट ने 7000 रन तक पहुंचने के लिए 169 पारियों का सहारा लिया। जहां अमला ने विराट के रिकार्ड को तोड़ा है तो वहीं उनके जोड़ीदार क्विंटन डी कॉक ने अपना 13वां शतक लगाकर भारतीय कप्तान विराट कोहली की बराबरी कर ली। विराट ने 83 पारियों में अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाया था और अब डी कॉक भी 83 पारियों में अपने वनडे करियर का 13वां शतक लगाकर विराट की बराबरी पर आ खड़े हुए हैं। क्विंटन डी कॉक और हाशिम अमला ने शानदार बल्लेबाजी की। दोनों ने बांग्लादेश के खिलाफ पहले वनडे में 282 रनों की साझेदारी कर इतिहास रच दिया। ये किसी भी दक्षिण अफ्रीकी की जोड़ी की ओर से वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी साझेदारी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App