अर्थव्यवस्था सुधारने को उठाते रहेंगे कड़े कदम

By: Oct 23rd, 2017 12:05 am

प्रधानमंत्री मोदी ने किया नोटबंदी-जीएसटी का बचाव, सही रास्ते पर बढ़ रहा देश

नई दिल्ली — गुजरात दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी ने एक बार फिर जीएसटी और नोटबंदी का बचाव करते हुए कहा कि सभी सुधारों के बाद अर्थव्यवस्था सही रास्ते पर आगे बढ़ रही है। दाहेज में रैली को संबोधित करते हुए पीएम ने कहा कि सरकार ने नई कार्य संस्कृति शुरू की है, जो लोगों को जवाबदेह बनाती है। इसके अलावा पीएम ने बंदरगाहों को विकसित करने की जरूरत बताते हुए कहा कि देश को बेहतर और ज्यादा बंदरगाह चाहिए। पीएम ने कहा कि नोटबंदी ने ब्लैक मनी को बाहर निकाला है और जिससे स्वच्छता का नया अभियान शुरू हुआ है। जीएसटी के बारे में पीएम ने कहा कि इससे देश में नया बिजनस कल्चर बना है। कई अर्थशास्त्रियों का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था का आधार मजबूत है। हमने अर्थव्यवस्था के लिए कठिन फैसले किए हैं और वित्तीय स्थिरता को बनाए रखने के लिए आगे भी ऐसे कदम उठाते रहेंगे। अपने ड्रीम प्रोजेक्ट ‘रो-रो फेरी सर्विस’ की शुरुआत करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि नए भारत का आधार ज्यादा से ज्यादा ब्लू इकॉनोमी होगा। बता दें कि ब्लू इकॉनोमी से पीएम मोदी का मतलब बंदरगाहों की संख्या बढ़ा उन्हें विकसित करने से था। उन्होंने कहा कि इस विचार को फूड सिक्योरिटी, खनन और पर्यटन के क्षेत्र में लागू किया जा सकता है।

रो-रो सर्विस लांच, डेढ़ घंटे में 3१0 किलोमीटर

भावनगर – पीएम मोदी ने रविवार को गुजरात के भावनगर में ड्रीम प्रोजेक्ट रो-रो फेरी सर्विस की शुरुआत की। इसके तहत घोघा से दाहेज तक फेरी चलेंगी। 650 करोड़ रुपए के इस प्रोजेक्ट की शुरुआत साल 2012 में हुई थी, जिस समय मोदी गुजरात के सीएम थे। पीएम ने बताया कि घोघा से दाहेज का करीब 310 किलोमीटर का सफर अब मात्र 31 किलोमीटर का हो जाएगा तथा जहां पहले इसे तय करने में सात-आठ घंटे लगते थे, अब  महज डेढ़ घंटा लगेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App