आचार संहिता लगते ही…चुनाव आयोग की फ्लाइंग एक्शन में

By: Oct 14th, 2017 12:10 am

नगरोटा बगवां   —  विस चुनावों के लिए आचार संहिता शुरू होते ही नगरोटा बगवां में  प्रशासनिक गतिविधियां तेज हो गई हैं । चुनाव अधिकारी सिद्धार्थ आचार्य ने जहां बैठकों पर बैठकें करने का दौर शुरू कर दिया गया है, वहीं चुनावी प्रक्रिया सुचारू रूप से चलाने के लिए तमाम अमले को हाई अलर्ट पर कर दिया है। आयोग के निर्देशों पर नगरोटा बगवां में उम्मीदवारों की गतिविधियों व आचार संहिता के क्रियान्वयन तथा उम्मीदवारों के खर्चे पर नजर रखने के लिए फ्लाइंग स्क्वायड तथा स्टेटिक सर्विलेंस टीमें शुक्रवार से ही सक्रिय हो गई हैं । प्रशासन ने प्रक्रिया को निपटाने के लिए 14 नोडल अधिकारियों और आठ सेक्टर अधिकारियों की तैनाती सुनिश्चित कर ली है । इस बार पहली बार प्रदेश के आम चुनावों में प्रयोग में लाई जा रही वीवीपैट मशीनों की जानकारी के लिए 22 अक्तूबर तक विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है, जहां आम मतदाता बूथ पर जाकर मशीन की जानकारी प्राप्त कर सकता है । उधर, पहली बार चुनाव आयोग ने  नगरोटा बगवां में दो मतदान केंद्रों को खालिस महिला मतदान केंद्र बनाया है, जहां केवल महिला कर्मचारी ही प्रक्रिया को अंजाम देंगी । करीब 35 मतदान केंद्रों से प्रक्रिया की वेब कास्टिंग का बंदोबस्त किया गया है । नगरोटा बगवां के लिए यह भी पहला मौका है, जब विस के प्रत्याशी घर द्वार पर ही अपना नामांकन दाखिल कर सकेंगे । प्रशासन ने नगरोटा बगवां में ही स्ट्रांग रूम बनाने की भी अंदरखाते तैयारी कर ली है। हालांकि यह अभी तय नहीं हो पाया है । उधर,  मताधिकार के लिए प्रशासन के पास पहुंचे करीब तीन हजार आवेदकों के नए मत  बनाने की प्रक्रिया को अंतिम रूप देने के लिए कर्मचारी दिन-रात जुट गए हैं । इसके लिए प्रशासन ने राजस्व विभाग के पटवारियों तथा स्कूलों के डाटा आपरेटरों को तैनात किया है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App