आज टीम सिलेक्शन, नेहरा पर नजर

By: Oct 23rd, 2017 12:06 am

न्यूजीलैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज को टीम इंडिया का होगा चयन

मुंबई – भारतीय क्रिकेट टीम की न्यूजीलैंड के खिलाफ आगामी तीन मैचों की ट््वेंटी-20 सीरीज तथा श्रीलंका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए सोमवार को राष्ट्रीय टीम का चयन किया जाएगा, जिसमें बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज आशीष नेहरा के ट््वेंटी-20 टीम में चयन पर निगाहें रहेंगी। अखिल भारतीय सीनियर चयन समिति सोमवार को मुंबई में बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम का चयन करेगी। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के क्रिकेट सेंटर में एमएसके प्रसाद की अध्यक्षता वाली चयन समिति राष्ट्रीय टीम का चयन करेगी। बीसीसीआई ने रविवार को जारी बयान में बताया कि चयनकर्ता पहली नवंबर से न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू होने वाली तीन ट््वेंटी-20 मैचों की सीरीज के अलावा श्रीलंका के खिलाफ बोर्ड अध्यक्ष एकादश के अभ्यास मैच और इसके बाद श्रीलंका के साथ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ के लिए टीम का चयन करेंगे। भारतीय टीम फिलहाल न्यूजीलैंड के साथ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेल रही है। ट््वेंटी-20 टीम के लिए सभी निगाहें नेहरा के चयन पर रहेंगी, जो घोषणा कर चुके हैं कि न्यूजीलैंड के खिलाफ दिल्ली के फिरोजशाह कोटला मैदान में होने वाला पहला ट््वेंटी-20 मैच उनका आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच होगा, जिसके बाद वह संन्यास ले लेंगे।

अश्विन-जडेजा भी इंतजार में

आशीष नेहरा के साथ साथ ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और लेफ्ट आर्म स्पिनर रवींद्र जडेजा पर भी निगाहें रहेंगी। अश्विन और जडेजा टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और उन्होंने अपनी आखिरी सीरीज श्रीलंका में खेली थी, लेकिन इसके बाद वह सीमित ओवरों के लिए भारतीय टीम से लगातार नजरअंदाज चल रहे हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App