आज देखें, किसे मिलेगा एमफिल में दाखिला

By: Oct 23rd, 2017 12:01 am

प्रदेश विश्वविद्यालय के सभी विभागों में जारी की जाएगी मैरिट लिस्ट

शिमला – हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय में सोमवार को विभिन्न विभागों में एमफिल की सीटों पर प्रवेश के लिए मैरिट सूची जारी कर दी जाएगी। विभागों की ओर से प्रवेश परीक्षा का परिणाम विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर डाल दिया गया है, लेकिन मैरिट के आधार पर प्रवेश की सूची अभी जारी नहीं की गई है। अवकाश का दौर समाप्त होने के बाद अब प्रवेश की मैरिट लिस्ट सोमवार को विभागों में लगा दी जाएगी।  गौर हो कि इस बार विश्वविद्यालय ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग के नियमों के आधार पर प्रवेश की प्रक्रिया अपनाई है। इसमें सामान्य वर्ग के लिए पास प्रतिशतता 50 फीसदी अंक रखी गई है, जबकि एससी, एसटी वर्ग के लिए यह पास प्रतिशतता  45 फीसदी ही रखी गई है। जिन विभागों की ओर से अभी तक प्रवेश परीक्षा का परिणाम घोषित कर वेबसाइट पर अपलोड किया गया है, उनमें एक-दो विभागों को छोड़ कर पास प्रतिशतता का आंकड़ा पूरा करने वाले छात्रों की संख्या 50 फीसदी तक भी नहीं है। 27 अक्तूबर को एमफिल कोर्स के लिए विश्वविद्यालय के 22 के करीब विभागों में प्रवेश की प्रक्रिया के लिए काउंसिलिंग करवाई जानी है। इस प्रक्रिया से पहले सभी विभागों को मैरिट लिस्ट तैयार कर अपने-अपने विभाग में लगानी होगी। इस मैरिट लिस्ट को  एमफिल कोर्स के लिए तय रोस्टर प्रणाली के आधार पर तैयार किया जाएगा। रोस्टर के तहत एससी, एसटी सहित अन्य वर्गों के छात्रों को जो आरक्षण मिलेगा, उसी के आधार पर प्रवेश के लिए सूची विभागों की ओर से तैयार की जाएगी। विश्वविद्यालय में एमफिल प्रवेश के लिए सीटें भी विभाग में तैनात शिक्षकों के आधार पर यूजीसी के नियमों के तहत आबंटित की गई हैं। इसमें प्रोफेसर को तीन छात्र और असिस्टेंट प्रोफेसर दो और एसोसिएट प्रोफेसर एक छात्र को ही एमफिल करवा सकता है। इस नियम के चलते विश्वविद्यालय के कई विभागों में एमफिल कोर्स की सीटों की संख्या घटी है। विभागों में कम शिक्षक होने के चलते सीटें पांच या छह छात्रों तक की ही रह गई है।

इन विभागों में भरी जा रही  हैं सीटें

बॉटनी, जूलॉजी, केमिस्ट्री, राजनीति शास्त्र, साइकोलॉजी, योगा, इतिहास, इंग्लिश, कॉमर्स, फिजिकल एजुकेशन, परफार्मिंग आर्ट, फिजिक्स, मैथेमेटिक्स, बायोटेक्नोलॉजी, हिंदी, संस्कृत, अर्थशास्त्र, समाज शास्त्र, भूगोल, लोक प्रशासन और एजुकेशन विषय में एमफिल की सीटें भरी जा रही हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App