इधर आचार संहिता, उधर ट्रांसफर

By: Oct 15th, 2017 12:15 am

आईजीएमसी कैजुअल्टी में महिला डेंटल डाक्टर की तैनाती, पूह को हुआ था तबादला

शिमला— हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के बावजूद सरकारी महकमें अपने क्रियाकलापों से बाज नहीं आ रहे हैं। अब स्वास्थ्य विभाग ने नया कारनामा किया है। एक महिला डेंटल डाक्टर की ट्रांसफर सीएचसी पूह जिला किन्नौर को हुई थी, मगर अब उन्हें आईजीएमसी के कैजुअल्टी में कैजुअल्टी मेडिकल अफसर तैनात कर दिया गया है। हालांकि यह आर्डर आचार संहिता लगने से पहले 11 अक्तूबर के दिखाए गए हैं। सूत्रों का कहना है कि इस महिला डाक्टर ने शनिवार को ही कैजुअल्टी में ज्वाइन किया है। इससे पहले कभी भी इंदिरा गांधी मेडिकल कालेज अस्पताल की कैजुअल्टी में महिला डेंटल डाक्टर की तैनातगी नहीं हुई थी। जब से आईजीएमसी बना है, उसके बाद से यह पहला मौका है कि पूह को जिस महिला डाक्टर की ट्रांसफर हुई थी, उसे आईजीएमसी शिमला में एडजस्ट कर दिया गया है। सूत्रों के मुताबिक किसी आला अधिकारी के मौखिक आदेशों पर यह कदम उठाया गया है। इस बाबत स्वास्थ्य विभाग की तरफ से आर्डर नंबर 28275-11773/2017 फाइल नंबर हैल्थ ए-बी(1)2 /2010-लूज के तहत निर्देश जारी किए गए हैं।  प्रिंसीपल सेक्रेटरी हैल्थ की तरफ से ये आदेश जारी हुए हैं। यह पहला मौका नहीं है कि आईजीएमसी में अफसरों व प्रभावशाली नेताओं के चहेतों को तैनाती दी जाती हो। इससे पहले भी कई ऐसे विंग सृजित कर दिए गए, जिनकी इस अस्पताल में आवश्यकता ही नहीं बताई जाती है। जाहिर सी बात है कि सरकार की कथनी व करनी में अंतर कितना होता है, इस ताजा तबादला आदेश से मिसाल ली जा सकती है। बताया जाता है कि अभी तक कैजुअल्टी में ऑन कॉल ही डेंटल डाक्टर आते थे। आईजीएमसी से कुछ ही फासले पर डेंटल कालेज स्थित है। यहां पीजी में 24 घंटे डेंटल डाक्टरों की तैनाती रहती है।

दूरदराज इलाकों में डाक्टरों की कमी

प्रदेश के दूरदराज के इलाकों में डाक्टरों की भारी किल्लत रहती है। सरकार खुद विधानसभा के अंदर व बाहर इसके लिए अपनी गंभीरता दिखाती रही है, मगर हैरान करने वाली बात है कि चुनावी संध्या पर किन्नौर के पूह सीएचसी में डेंटल डाक्टर का पद भरने के बजाय डेंटल डाक्टर की तैनातगी आईजीएमसी के कैजुअल्टी में करके मिसाल पेश कर दी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App