इस त्योहार ज्वेलरी का फैशन

By: Oct 15th, 2017 12:07 am

त्योहार का सीजन शुरू हो चुका है। त्योहारों में घर की सजावट और काम काज के अलावा खुद के कपड़े, मेकअप और ज्वेलरी की चिंता सताने लगती है। कुछ ही दिनों बाद दिवाली आने वाली है। दिवाली से पहले हम आपको ज्वेलरी के कुछ ऐसे फैशन ट्रेंड के बारे में बताएंगे, जो आपका लुक पूरी तरह से बदल देंगे। अपनी व्यक्तिगत स्टाइल और सिग्नेचर लुक के अनुसार तैयार होना आजकल फैशन में है और पारंपरिक आभूषणों को आजकल चलन में बने हुए आभूषणों के साथ संयोजन कर पहनने से आपको सबसे अलग अपना स्टाइलिश लुक पाने में मदद मिलती है। इस त्योहार के सीजन में अलग अंदाज में नजर आने के लिए आप गले के लंबे हार के साथ एक कम लंबाई वाला हार और परंपरागत कड़े के साथ कफ्स या चौड़ा ब्रेसलेट पहन सकती हैं। आप ब्रेसलेट के साथ प्रयोग कर सकती हैं। आप स्नेक चेन ब्रेसलेट, बैंगल या लेदर ब्रेसलेट पहन सकती हैं। ये भारतीय और पश्चिमी परिधान दोनों के साथ जंचते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App