इस हफ्ते की फिल्म

By: Oct 8th, 2017 12:10 am

दिल को छू  लेती है ‘शेफ’

फिल्म का नाम : शेफ

निर्देशक : राधा कृष्णा मेनन 

कलाकार : सैफ  अली खान, पद्मप्रिया जानकीरमन, स्वर कांबले, चंदन रॉय सान्याल, शोभिता धुलिपाला

दिव्य हिमाचल रेटिंग  ***/5

NEWSसाल 2014 में हालीवुड निर्देशक जॉन फैवरो ने ‘शेफ ’ के नाम से एक फिल्म बनाई थी और उसी फिल्म से प्रेरणा लेते हुए बालीवुड निर्देशक राजा कृष्णा मेनन ने सैफ अली खान के साथ बनाई है फिल्म ‘शेफ’ जो दर्शकों को जिंदगी की हकीकत से रू-ब-रू कराने के साथ ही उनके दिल को छू लेती है। शेफ  दो स्तर पर काम करती है। पहले स्तर पर फिल्म आपको पाक कला और खाने से जुड़े एक ऐसे सफर पर ले जाती है जहां फिल्म के नायक की खाने बनाने की कला देखकर आपका भी मन करेगा अपना ऐप्रन, चाकू और दूसरी चीजें लेकर सीधे किचन में जाने का और स्क्रीन पर दिखाए गए एक से एक मजेदार खाने को बनाने का जिसे देखते ही लोग अंगुलियां चाटते रह जाएं। दूसरी ओर सबसे जरूरी यह कि फिल्म आपको एक बेहतरीन इमोशनल जर्नी पर ले जाएगी, जो बाप-बेटे के बीच कमजोर पड़ रहे रिश्ते को मजबूत करती दिखेगी। जिनकी विचारधारा भले अलग है, लेकिन उनके बीच की बांडिंग इतनी मजबूत है कि उसे तोड़ा नहीं जा सकता। रिश्ते की बनावट को इतनी बखूबी यहां हैंडल किया गया है कि कई बार आपकी आंखें नम हो जाएंगी। फिल्म ‘शेफ’ को-पेरेंटिंग यानी बच्चे के पालन-पोषण में मां-बाप दोनों का सहयोग जरूरी है। इस गुण की ओर भी ध्यान दिलाती है जो आज के शहरी समाज की एक अहम जरूरत बन गई है। फिल्म की कहानी सैफ अली खान के कंधों पर टिकी है। इस बार सैफ अपने शानदार अंदाज में पर्दे पर दिख रहे हैं, चाहे वह एक केयरिंग पिता के रोल में हों या फिर पति के रोल में, जो रिश्तों की बेहतरी की कोशिश करते हुए आपको खूब जंचेंगे। पद्मप्रिया काफी आकर्षक दिख रही हैं। इतनी कम उम्र में स्वर अपनी पहचान बनाने में कामयाब नजर आ रहे हैं। शोभिता धुलिपाला ‘विनी’ ने भी शानदार काम किया है जो कि रोशन की को-वर्कर और फे्रंड है। यह फिल्म आपको फन से भरे एक ऐसे रोड ट्रिप पर ले जाएगी, जहां खाने और फैमिली पर खास फोकस है। यहां कुछ मजेदार मुकाबले भी दिखेंगे, लेकिन रितेश शाह के डायलॉग्ज स्मार्ट और हाजिर जवाब हैं। हालांकि, फिल्म थोड़ी धीमी नजर आ रही है और यह आपको ठीक वैसा ही लगेगा जैसे आप भूखे पेट लंच टेबल पर बैठे हों और भूख खत्म होने के बाद आपका ऑर्डर आपके सामने आया हो।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App