ऊना में इंडक्शन मीटिंग में छात्रों को किया जागरूक

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

ऊना –  राजकीय महाविद्यालय ऊना में इग्नू के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता कालेज प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने की। बैठक में करीब 150 नए विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर इग्नू अध्ययन केंद्र ऊना के समन्वयक प्रो. अश्वनी पटेल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को इग्नू की गतिविधियों बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि इग्नू में 450 से अधिक सर्टिफिकेट कोर्सेज, डिप्लोमा कोर्सेज व डिग्री कोर्सेज उपलब्ध हैं। इग्नू के माध्यम से सरकारी व गैर सरकारी नौकरियां कर रहे व्यक्ति भी इन कोर्सेज का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि अपने कोर्स संबंधी जानकारी इंटरनेट से भी प्राप्त कर सकते हैं तथा अपनी असाइनमेंट भी डाउनलोड कर सकते हैं। कालेज प्राचार्य डा. त्रिलोक चंद ने अपने संबोधन में कहा कि ऊना महाविद्यालय में इग्नू अध्ययन केंद्र स्थापित किया गया है, जिसका सभी लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों से आह्वान किया कि वे अपनी असाइनमेंट समय पर जमा करवा दें। कार्यक्रम में सहायक समन्वयक इग्नू डा. बलविंद्र राणा ने भी अपने विचार सभी के समक्ष रखे। इस अवसर पर काउंसलर शशि शर्मा, प्रो. वाईपी सैणी, विनोद, वीएस राणा, राकेश पाठक, ममता ठाकुर, रमेश ठाकुर सहित अन्य उपस्थित थे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App