ऊना में ई-रिक्शा की एजेंसी

By: Oct 9th, 2017 12:05 am

ऊना —  दिल्ली जैसे बड़े शहरों की तर्ज पर अब ऊना शहर की सड़कों पर भी जल्द ही ई-रिक्शा दौड़ेगा। बिजली से चलने वाले इस ई-रिक्शा की एजेंसी हमीरपुर रोड पर खुल गई है। बेरोजगार युवा अब ई-रिक्शा चलाकर रोजगार स्थापित कर सकते हैं। इस ई-रिक्शा की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यह पूरी तरह से प्रदूषण रहित है, वहीं इसे चलाने में खर्चा भी कम आता है। एजेंसी मालिक अजीत पराशर ने बताया कि आठ घंटे चार्ज करने के बाद ई-रिक्शा 100 किलोमीटर का सफर तय कर सकता है। इसे चार्जिंग करने में एक दिन का बिजली का खर्च मात्र 25 रुपए आता है, वहीं इसमें चालक सहित पांच सवारियां सरकार द्वारा पास है। उन्होंने बताया कि इस ई-रिक्शा की कुल कीमत एक लाख 30 हजार रुपए है, जबकि 12 प्रतिशत जीएसटी लगने के बाद यह एक लाख 45 हजार रुपए का पड़ता है। ऊना शहर में लोकल चलाने के लिए यह एक बढि़या विकल्प है। बेरोजगार युवा इसे अपनाकर अपना रोजगार स्थापित कर सकते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App