एकल गान में छाई तमन शर्मा

By: Oct 17th, 2017 12:02 am

यमुनानगर  – जिला बाल कल्याण परिषद द्वारा बाल दिवस के उपलक्ष्य में  स्थानीय बाल भवन में स्कूली बच्चों की विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई जा रही हैं। इसी कड़ी में सोमवार को बच्चों की सोलो सांग व सोलो डांस की प्रतियोगिताएं आयोजित करवाई गईं,  जिनमें जिला के विभिन्न स्कूलों के लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। जिला बाल कल्याण अधिकारी मनीषा खन्ना ने बताया कि इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से बच्चों के मानसिक विकास में वृद्धि होती है और उनकी प्रतिभा में निखार आता है। इस प्रकार जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों के विकास व उनकी प्रतिभा निखारने में अहम भूमिका निभा रहा है। इस अवसर पर दंत रोग विशषज्ञ डा. मानसी ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की। सोमवार को आयोजित सोलो सांग प्रतियोगिता के द्वितीय ग्रुप की प्रतियोगिताओं में स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हुड्डा की छात्रा तमन शर्मा ने प्रथम, द्वितीय स्थान नेशनल पब्लिक स्कूल के छात्र आशीष तथा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हुड्डा की छात्रा श्रुति ने तीसरा स्थान हासिल किया, जबकि सांत्वना पुरस्कार सरस्वती विद्या मंदिर जगाधरी की  छात्रा शगुन ने जीता। इसी प्रकार सोलो सांग प्रतियोगिता के तृतीय ग्रुप की प्रतियोगिताओं में नेशनल पब्लिक स्कूल कैंप की छात्रा जिया ने प्रथम, डीएवी गर्ल्ज वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की छात्रा की वसुंधरा ने द्वितीय, हिंदु पब्लिक स्कूल के छात्र वैभव ने तृतीय तथा स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल हुड्डा की छात्र धु्रव ने सांत्वना पुरस्कार जीता। सोला डांस प्रथम वर्ग में राजकीय प्राथमिक विद्यालय मिल्क खास की छात्रा साक्षी प्रथम, स्वामी विवेकानंद पब्लिक स्कूल थापर कालोनी का छात्र पार्थ द्वितीय स्थान, छात्र मनन ने तीसरा स्थान हासिल किया और  सांची को सांत्वना पुरस्कार दिया गया। इसी प्रकार सोलो डांस वर्ग दो में शगुन ने प्रथम, सजल ने द्वितीय, आर्यन तृतीय स्थान पर रहे और प्रियषा को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App