एनएच 103 चार घंटे ठप

By: Oct 17th, 2017 12:07 am

हमीरपुर – राष्ट्रीय उच्च मार्ग 103 करीब चार घंटे तक बंद रहा। इसके चलते वाहनों की आवाजाही पूरी तरह से बंद रही। सड़क मार्ग से सिर्फ दोपहिया वाहन चालक ही गुजर रहे थे, जबकि अन्य वाहनों को वाया ताल होकर गुजरना पड़ा। इसके चलते यात्रियों को करीब तीन से चार किलोमीटर सफर पैदल ही तय करना पड़ा। डिडवीं टिक्कर में साईं मंदिर के साथ लगते पुल पर सोमवार सुबह साढ़े आठ बजे ट्रक व बस की जोरदार भिडं़त हो गई। हालांकि टक्कर में किसी भी यात्री को चोट नहीं आई है। सूत्रों की मानें तो भोटा से हमीरपुर की तरफ तेज रफ्तार से आ रही निजी बस तंग पुल पर दूसरी तरफ से आ रहे ट्रक से जा टकराई। इसके चलते ट्रक का जहां अगला टायर निकल गया, वहीं बस को भी काफी नुकसान पहुंचा है। वाहनों की टक्कर से यातायात पूरी तरह से ठप पड़ गया। पुल से सिर्फ दोपहिया वाहन ही निकल रहे थे, जबकि अन्य वाहन चालकों को वाया ताल होकर ही हमीरपुर पहुंचना पड़ा। इसके चलते सबसे ज्यादा दिक्कत कालेज छात्रों को झेलनी पड़ी। अधिकतर यात्रियों को कोहली स्टेशन तक पैदल ही पहुंचना पड़ा। क्योंकि यातायात बाधित होने से कोई भी बस सुविधा यात्रियों को नहीं मिल पाई। यातायात पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रक को सड़क से हटाया। उसके बाद ही राष्ट्रीय उच्च मार्ग करीब 12ः30 बजे के बाद ही बहाल हो पाया। उसके बाद ही वाहन आपरेटरों व यात्रियों ने राहत की सांस ली। पुलिस चौकी भोटा इंचार्ज बंसत कुमार का कहना है कि दोनों पक्षों में समझौता होने के उपरांत कोई भी मुकदमा दर्ज नहीं किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App