एप्पल फ्री में ठीक करेगा फोन

By: Oct 12th, 2017 12:06 am

newsएप्पल का आईफोन 6 एस काफी पॉप्युलर फोन रहा है और अब भी काफी डिमांड में है, लेकिन इस फोन में कई यूजरों को ऐसी समस्या आती है, जिसे काफी समय तक बड़े स्तर पर पहचाना न जा सका। कुछ आईफोन 6 एस  यूजरों का फोन अचानक बंद हो जाता है और फिर तभी रीस्टार्ट होता है, जब उसे किसी पावर सोर्स (पावर बैंक या चार्जर) से कनेक्ट किया जाए, अगर आपके पास भी आईफोन 6 एस  है और उसमें यह दिक्कत अकसर आती है, तो आपको बैटरी बदलवाने या चार्जर एक्सचेंज करने के लिए दौड़ने की जरूरत नहीं है। एप्पल ने जब देखा कि कई यूजरों को यह समस्या आ रही है, तो उसने सालभर पहले आईफोन 6एस यूजरों के लिए एक नया प्रोग्राम तैयार किया, जिसके बारे में बहुत ज्यादा लोग नहीं जानते। इसके तहत, अगर आपका आईफोन 6 ‘यूनी एंड पेक्टिड शटडाउन’ का शिकार होता है, तो आप उस की बैटरी बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए रिप्लेस कर सकते हैं। एप्पल का दावा है कि यह समस्या एक खास सीरियल नंबर सीरीज के 6 एस डिवाइसों में ही आ रही है, जिन्हें सितंबर 2015 से अक्तूबर 2016 के बीच मैन्युफैक्चर किया गया था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App