एसवीएम के साइंटिस्टों ने चमकाया स्कूल का नाम

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

आनी —  जिला कुल्लू के सरस्वती विद्या मंदिर नगवाईं में आयोजित तीन दिवसीय जिला स्तरीय ज्ञान विज्ञान मेले में आनी संकुल के प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का खूब लोहा मनवाया। बता दें कि इस मेले में जिला के विभिन्न संकुल स्कूलों के सैकड़ों प्रतिभागियों ने विज्ञान प्रदर्शनी, गणित प्रदर्शनी, संगठक और वैदिक गणित मॉडल प्रदर्शित किए, जिसमें किशोर वर्ग में सरस्वती विद्या मंदिर दलाश के पारस भारद्वाज का गंदे जल के शोधन पर आधारित मॉडल प्रथम स्थान पर रहा, जबकि अरुण कुमार दूसरे स्थान पर रहे। इसी प्रकार विद्यालय ने विद्युतधारा के चुंबकीय प्रभाव पर आधारित प्रदर्शनी में दूसरा स्थान झटका। वहीं बाल वर्ग में आपदा प्रबंधन पर आधारित प्रदर्शनी में एसवीएम दलाश की छात्रा दीया चौहान ने प्रथम स्थान पाया, जबकि आनी संकुल के एसवीएम स्कूल च्वाई की छात्रा निवृति ने फसल उत्पादन पर आधारित मॉडल में प्रथम स्थान झटका। इसके साथ ही गणित प्रदर्शनी के बाल वर्ग में दलाश की अंशिता भारद्वाज ने प्रथम तथा रोज ठाकुर ने दूसरा स्थान हासिल किया। शिशु वर्ग में आदर्श गांव प्रदर्शनी में भी दलाश की स्मृति प्रभात ने प्रथम स्थान झटका। इसी प्रकार संतुलित आहार में विद्यालय के छात्र क्षितिज ने दूसरा सथान हासिल किया। वहीं शिशु वर्ग की गणित प्रदर्शनी में भी एसवीएम दलाश की छात्रा अनामिका ने प्रथम स्थान हासिल किया। इस ज्ञान विज्ञान मेले में विभिन्न प्रदर्शनियों में प्रथम स्थान हासिल करने वाले छात्र-छात्राओं को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेने का अवसर प्राप्त हुआ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App