ऑनलाइन शापिंग से 52 लाख का चूना

By: Oct 12th, 2017 12:02 am

दिल्ली के एक युवक को ई-कॉमर्स कंपनी को 52 लाख रुपए का चूना लगाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। 21 वर्षीय युवक पर आरोप है कि वह ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से फोन ऑर्डर करता था और बाद में शिकायत करता था कि जब ऑर्डर आया तो डिब्बे में कुछ नहीं था। शिवम चोपड़ा नामक युवक पर आरोप है कि उसने ऐसा 225 बार किया। वह 166 बार कंपनी से रिफंड लेने में कामयाब भी रहा। होटल मैनेजमेंट से ग्रेजुएशन करने वाला शिवम चोपड़ा नॉर्थ दिल्ली के त्रिनगर में रहता है। पुलिस ने उसे पिछले हफ्ते एक ऑनलाइन कंपनी की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया है। इस मामले में डीसीपी (नॉर्थ-वेस्ट) मिलिंद डुंबरे ने कहा कि चोपड़ा ने इस तरह की कॉल करने के लिए तकरीबन 141 सिम कार्ड का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही 50 इमेल आईडी भी बनाई। उसने ई कॉमर्स ऐप पर कई अकाउंट भी बना रखे थे। हर चोपड़ा हर बार गलत एड्रेस देता था, जब डिलिवरी ब्वॉय मोबाइल लेकर आता तो वह उसे फोन कर रास्ता समझा देता। प्रोडक्ट लेने के बाद वह उसे कैश पेमेंट भी करता था।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App