कम्प्यूटर टीचर्स की सैलरी डबल

By: Oct 12th, 2017 12:15 am

शिक्षा विभाग ने जारी की अधिसूचना, अनुभव के आधार पर मिलेगी पगार

newsशिमला —  कम्प्यूटर भर्ती मामले में ट्रिब्यूनल से स्टे के बीच सरकार ने कम्प्यूटर शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। कानूनी पेंच के चलते कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया पूरी करने में नाकाम रही सरकार ने इन शिक्षकों के वेतन में लगभग दोगुना वृद्धि की है। इस बारे में बुधवार को विभाग की ओर से अधिसूचना जारी कर दी गई है। अब वेतन के तीन स्लैब तैयार किए हैं, जिसमें शिक्षकों के अनुभव को आधार बनाया गया है। पहले शिक्षकों को जूनियर और सीनियर आधार पर वेतन दिया जाता था। इसमें जूनियर को 7520 और सीनियर को 8625 रुपए फिक्स वेतन दिया जाता था,  लेकिन अब वेतन तीन श्रेणियों के आधार पर मिलेगा, जिसमें अनुभव को आधार बनाया गया है। यह वेतन नायलेट के माध्यम से ही शिक्षकों को मिलेगा। वेतन बढ़ोतरी के साथ ही नायलेट को भी कड़े निर्देश विभाग की ओर जारी किए गए हैं कि शिक्षकों को समय पर वेतन दिया जाए। ट्रिब्यूनल की ओर से भर्ती पर रोक लगाने के बाद निराश कम्प्यूटर शिक्षकों ने सरकार के इस फैसले का स्वागत किया है। कम्प्यूटर शिक्षक संघ ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह और युवा कांग्रेस अध्यक्ष विक्रमादित्य को धन्यवाद किया है। कम्प्यूटर शिक्षकों की भर्ती का प्रस्ताव करीब तीन माह पहले विभाग की ओर से वित्त विभाग को भेजा गया था, लेकिन वित्त विभाग के पास लंबे समय तक मामला लटका रहा। इस बीच कैबिनेट में कम्प्यूटर भर्ती के लिए कमेटी के गठन का निर्णय लिया गया। इसके साथ ही इन शिक्षकों की भर्ती को लेकर पुराने आर एंड पी रूल्ज को भी निरस्त कर भर्ती प्रक्रिया को लोक सेवा आयोग के दायरे से बाहर कर दिया गया। शिक्षा विभाग की ओर से 14 सितंबर से कम्प्यूटर शिक्षकों के पदों के लिए साक्षात्कार शुरू किए गए थे, लेकिन 15 सितंबर को ट्रिब्यूनल ने भर्ती पर स्टे लगा दिया।  अब ट्रिब्यूनल में मामले की अगली सुनवाई 18 अक्तूबर को होगी। इतने अनुभव पर इतना मिलेगा वेतनविभाग की ओर जारी निर्देशों के अनुसार कम्प्यूटर टीचर्स को अब वेतन तीन श्रेणियों के आधार पर मिलेगा, जिसमें अनुभव को आधार बनाया गया है। इसके मुताबिक पांच साल के अनुभव पर 10 हजार, पांच से 10 साल अनुभव पर 12 हजार 500 और 10 साल से अधिक अनुभव वाले शिक्षकों का 15 हजार वेतन फिक्स किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App