करवाचौथ पर गिफ्ट में मिले टायलट

By: Oct 10th, 2017 12:08 am

newsपीएम नरेंद्र मोदी के अभियान को आगे बढ़ाने के लिए बिजनौर जिला लगातार नई-नई पहल कर रहा है। इस बार करवाचौथ पर कुछ महिलाओं ने उपहार के तौर पर टायलट की मांग कर डाली। प्रशासन के सहयोग से पतियों ने सुहागिनों को तोहफे के तौर पर इज्जत घर (टायलट) शनिवार को सौंप दिया। बिजनौर में सबसे पहले मुबारकपुर गांव में टायलट बनवाने के लिए आई सरकारी धनराशि को लौटा दिया था। यह गांव मुस्लिम बाहुल्य है। यह राशि रमजान के महीने में आई थी। यहां के मुसलमानों का कहना था कि रमजान में वह अपनी हैसियत के मुताबिक दान (जकात) करते हैं, लेते नहीं। इसलिए वह सरकी मदद नहीं लेकर अपने खर्च से हर घर में टायलट बनवाएंगे। ग्रामीणों की इस पहल का गांव वालों ने स्वागत किया। उसके बाद कई जगह ऐसे ही कोशिश से बड़ी तादाद में टायलट बन गए और जिला ओडीएफ हो गया। अब बिजनौर के जिला नहटौर के गांव खुशहाल भाटिया में करवाचौथ पर पतियों ने पत्नियों को उपहार में टायलट भेट किए। बिजनौर के सीडीओ इंद्रमणि त्रिपाठी का कहना है कि गांव की महिलामंडल के कोशिश से यह संभव हो सका है। यह अच्छी सोच है। पतियों को इस दिन पत्नी को उपहार देना ही होता है, इसलिए इज्जतघर से अच्छा क्या हो सकता है। गांव की प्रधान मधु चौहान का कहना है कि महिला मंडल के साथ कुछ युवाओं के सहयोग से संभव हो सका है। पहला जागरुकता लाई गई। उसके बाद शनिवार को करवाचौथ पर महिलाओं को टायलट (इज्जतघर) सौंप दिए गए। स्थानीय महिला मीनाक्षी का कहना है कि वह इज्जतघर पति से तोहफे में मिलने पर बहुत खुश हैं। एक अन्य महिला कुसुम का कहना है कि करवाचौथ पर इससे अच्छा तौहफा नहीं हो सकता था। आज इसकी बेहद जरूरत थी। हमने इसकी मांग की थी। हमारे पति ने इसे पूरा कर दिया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App