करसोग के स्वयंसेवियों ने रोशन किया नाम

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

करसोग —  राजकीय महाविद्यालय करसोग की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के चार स्वयंसेवियों ने शिमला जिला के राजकीय महाविद्यालय सीमा (रोहड़ू) में आयोजित सात दिवसीय एनएसएस राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में भाग लेकर महाविद्यालय करसोग का नाम रोशन किया है। स्वयंसेवी श्वेता, सौरव ठाकुर, मनीषा व स्मृति शर्मा ने 16 राज्यों से आए हुए 218 स्वयंसेवियों के साथ राष्ट्रीय एकीकरण शिविर में पूरे भारत की संस्कृति व कला को दिखाकर एकता का अनूठा व मजबूत संदेश दिया। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी कुलभूषण ने जानकारी दी कि देश के 16 राज्यों जम्मूकश्मीर, पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा, दिल्ली, उत्तराखंड, केरल, तमिलनाड़ु, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहार, राजस्थान व गुजरात आदि से आए स्वयंसेवियों ने अपने-अपने राज्यों की संस्कृति व कला का अनूठा प्रदर्शन दिया और इस दौरान महाविद्यालय के स्वयंसेवियों ने अलग-अलग विधाओं जैसे प्रभात फेरी, योग, सांस्कृतिक गतिविधियों, संभाषण, निबंध लेखन, लघु नाटिका व बौद्धिक सत्रों में बढ़-चढ़कर भाग लेकर अपना व्यक्तित्व संवर्द्धन किया। इस अवसर पर अलग-अलग राज्यों ने एकता रैली भी निकाली और सुप्रसिद्ध मंदिर हाटकोटी का भ्रमण भी किया। इससे पहले भी महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के पांच स्वयंसेवियों मधुकर, बॉबी, प्रभा कुमारी, स्मृति शर्मा और मनीषा ने धनेटा (हमीरपुर) में आयोजित राज्य स्तरीय एनएसएस मेगा शिविर में भाग लिया और बेहतरीन प्रदर्शन किया। शिविर में भी मनीषा ने बेस्ट इन स्पोर्ट्स खिताब, मधुकर ने अकादमिक गतिविधियों और प्रभा ने सांस्कृतिक गतिविधियों में अच्छे प्रदर्शन के लिए बेस्ट वालंटियर का पुरस्कार जीतकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया। महाविद्यालय करसोग के प्राचार्य डा. कमलकांत ने महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के कार्यक्रम अधिकारी कुलभूषण शर्मा व स्वयंसेवियों को बधाई दी और भविष्य में भी ऐसे शिविरों में भाग लेने के लिए प्रेरित किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App