करोड़ों की योजनाओं का शिलान्यास

By: Oct 5th, 2017 12:15 am

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने ऑनलाइन सौंपी सौगात, रोहड़ू के लिए 47.14 करोड़ की सिंचाई योजनाएं

NEWSशिमला— मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने बुधवार को प्रदेश सचिवालय से कई विकास योजनाओं का ऑनलाइन लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। मुख्यमंत्री ने राज्य सचिवालय से रोहड़ू विधानसभा क्षेत्र के लिए 47.14 करोड़ रुपए की उठाऊ सिंचाई योजनाओं का शिलान्यास किया। उन्होंने पारसा-छुपाड़ी-सिधरोटी सिंचाई योजना का शिलान्यास किया, जिसके लिए पब्बर नदी से पानी उठाया जाएगा और इस पर 5.12 करोड़ रुपए खर्च होंगे। उन्होंने रतनाड़ी पंचायत में 5.17 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाली बिजोरी सिंचाई योजना, ग्राम पंचायत शेखल में 4.75 करोड़ रुपए की लागत वाली शेखल सिंचाई योजना, जांगला पंचायत में 8.02 करोड़ से बनने वाली कुलगांव सिंचाई योजना, 9.55 करोड़ से खशधार सिंचाई योजना, 6.90 करोड़ की पोखरी-दिसवानी-गवास सिंचाई योजना, 7.10 करोड़ की जामती व समीपवर्ती गांवों खरोट और धमवाड़ी सिंचाई योजना तथा कलोटी पंचायत में 53.50 लाख रुपए से तैयार होने वाली बहाव सिंचाई योजना कलोटी शरखुली का शिलान्यास किया। इसके अलावा उन्होंने जिला चंबा के तीसा में लोक निर्माण विभाग के मंडल का लोकार्पण, टांडा मेडिकल कालेज में स्टाफ आवासों तथा बर्न यूनिट का लोकार्पण किया। इसके अतिरिक्त सिरमौर में बनेटी, बागथन, राजगढ़, चंदोल सड़क का शिलान्यास किया। जिला कांगड़ा के बनखंडी में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुभारंभ, जिला चंबा के राजपुरा में इंडोर ऑडिटोरियम का शिलान्यास किया, जिसके लिए आरंभ में पांच करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App