कांग्रेस प्रत्याशी राम कुमार ने भरा नामांकन

By: Oct 24th, 2017 12:08 am

पत्नी निधि बनी कवरिंग कैंडीडेट; राम बोले, जनसभा में उमड़ी भीड़ ने विकास पर लगाई मुहर, कांग्रेस की आंधी में उड़ जाएगा भाजपा का फूल

बददी – दून विस क्षेत्र से कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी राम कुमार ने सोमवार को समर्थकों के हुजूम के साथ बद्दी तहसील कार्यालय में  निर्वाचन अधिकारी बद्दी आदित्य नेगी के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। चौधरी राम कुमार की धर्मपत्नी कुलदीप कौर उर्फ निधि ने बतौर कवरिंग कैंडीडेट नामांकन भरा।  परचा दाखिल करते समय उनके साथ पंजाब के कैबिनेट मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के अलावा ब्लाक अध्यक्ष रामप्रकाश रनोट, नगर परिषद अध्यक्ष मदन लाल चौधरी व सीएम वीरभद्र सिंह के साले राणा अरुण सेन भी उपस्थित थे। दून के विधायक एवं कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी राम कुमार ने नामांकन पत्र दाखिल करने से पहले हरीपुर संडोली में एक विशाल जनसभा को भी संबोधित किया , इस जनसभा में दून विस क्षेत्र के मैदान-पहाड़ के हर गांव कस्बे से लोगों ने बढ़ी तादाद में शिरकत की और कांग्रेस प्रत्याशी को जीत का आशीर्वाद दिया। इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस का दामन थामा और कांग्रेस प्रत्याशी को रिकार्ड मतों से जीत दिलाने का प्रण किया। गुरुद्वारा हरिपुर संडोली में माथा टेकने के बाद उन्होंने कांग्रेसी कार्यकताओं की रैली को संबोधित किया और बाद किलोमीटर लंबे काफिले के रूप में हरिपुर संडोली से दावत बाई पास होते हुए बद्दी साई मार्ग स्थित तहसील कार्यालय तक शक्ति प्रदर्शन किया। हालात यह थे कि चंद किलोमीटर के फासलें को तय करने में करीब एक घंटे से ज्यादा का अरसा लग गया, लेकिन उत्साही कार्यकर्ता कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में नारेबाजी कर माहौल को पक्ष में करते रहे, इस दौरान भारी भीड़ के चलते बद्दी-नालागढ़ सड़क व बद्दी साई मार्ग पर घंटों जाम भी लग गया,जिसे संभालने के लिए पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ी। कांग्रेस के प्रत्याशी चौधरी राम कुमार ने रोड शो से पहले विशाल जनसभा को संबोधित किया और कहा कि दून की जनता ने विकास को वोट देने का निर्णय कर लिया है, और आज नामाकंन पर उमड़ी भीड़ बयां कर रही है कि दून में कांग्रेस की आंधी भाजपा के फूल को जड़ समेत उखाड़ फेंकेगी। उन्होंने कहा कि हर दिन सैकड़ों की तादाद में लोग कांग्रेस का दामन थाम रहे है जो कि दून में हुए 700 करोड़ के विकास पर मुहर लगा रहे है। उन्होंने कहा कि दून की जनता विचार धारा के लिए नहीं विकास धारा के लिए वोट करेगी। क ांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि हिमाचल में कांग्रेस सरकार रिपीट करेगी और वीरभद्र सिंह सातवीं बार मुख्यमंत्री बनेंगे। चौधरी राम कुमार ने कहा कि उन्हें हर जाति, संप्रदाय व धर्म के लोगों का सर्मथन मिल रहा है जो कि दर्शा रहा है कि दून की जनता ने विकास के लिए कांग्रेस को अपना हमराही बनाने का मन बना लिया है, भाजपाइयों की कोई भी अनाप शनाप बयान बाजी और ओछे हथकंड़े उन्हें गुमराह नहीं कर सक ते। उन्होंने कहा कि ऐसा पहली बार हुआ है कि दून भाजपा के पास सिवाए मेरे व मेरे परिवार पर आरोप प्रत्यारोप के कोई मुद्दा नहीं है। इस दौरान पंजाब के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने भी कांग्रेस प्रत्याशी के सर्मथन में जनसभा को संबोधित किया और कहा कि दून से चौधरी राम कुमार की जीत तय है और इस बार राम कुमार रिकॉर्ड मतों से जीत दर्ज करेंगे। उन्होंने कहा कि चौधरी राम कुमार द्वारा किया गया विकास आज मुझे यहां उमड़ी भीड़ के रूप में दिखाई दे रहा है व यह भी दिख रहा है कि विकास को जनता ने अपना सर्मथन दे दिया है। कांग्रेस प्रत्याशी चौधरी राम कुमार की नामांकन रैली में कांगे्रस नेत्री निधि चौधरी की अगवाई में महिलाओं ने भारी तादाद में हिस्सा लेकर यह साबित कर दिया कि न केवल युवा शक्ति बल्कि बुजुर्ग व महिलाएं बल्कि समाज का हर वर्ग उनके साथ है। यह महिलाएं संडोली से पैदल नारे लगाते हुए तहसील कार्यालय पहुंची। इस अवसर पर पंजाब सरकार के तकनीकी शिक्षा मंत्री चरनजीत चन्नी, जिला परिषद अध्यक्ष धर्मपाल चौहान, नगर परिषद अध्यक्ष मदन चौधरी, प्रदेश एससी सैल के संयोजक अच्छरपाल कौशल, उपाध्यक्ष मोनिका कौशल, पूर्व उपाध्यक्ष बंत सिंह चौधरी, वरिष्ठ कांगे्रसी नेता अरूण सेन, निधि चौधरी, दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष राम प्रकाश, जिला अध्यक्ष पंचायती राज लायक राम चौधरी, शहरी इकाई अध्यक्ष संजीव संजु, बरोटीवाला के प्रधान राम रतन, उपप्रधान हितेंद्र सोनु, कानुझिंडा के प्रधान देस राज, मल्लपुर के प्रधान पोला राम चौधरी, मंधाला के कुलतार मैहता,  सूरपुर के प्रधान मनमोहन पिंकी, उपप्रधान रामजीदास, पूर्व प्रधान लक्ष्णम, बीडीसी अनिल शर्मा, राजिंद्र प्रसाद शर्मा, बीडीसी सलमा बेगम, ट्रक यूनियन के उपप्रधान भाग सिंह चौधरी, सेवा दल जिला सचिव हरबंस ठाकुर, महामंत्री सुरेश लंबड़, दून ब्लॉक कांग्रेस के अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी, सोहन लाल, बीडीसी दीपक, पूर्व प्रधान जय चंद, गुलरवाला के नसीब, मनोनीत पार्षद अमर लाला, राजेश चौधरी, करनैल चौधरी, अमर सिंह ठाकुर, राकेश कुमार, गुरमीत, अजय चौधरी, सुरजीत, व्यापार मंडल के अध्यक्ष प्रवीण कौशल, हरिपुर संडोली के प्रधान भाग सिंह चौधरी, नाजरदीन, उपप्रधान किशनपुरा संजु, वार्ड पंच लाल दीन, जगतार, ओमप्रकाश, राजिंद्र पप्पी, देव चौधरी, यूथ कांग्रेस, महिला कांग्रेस सहित अन्य संगठनों के सदस्य व पदाधिकारी मौजूद रहे।

भाजपाइयों ने थामा कांग्रेस का दामन

दून विस क्षेत्र के संडौली में आयोजित विशाल जनसभा के दौरान उस समय दून भाजपा को बड़ा झटका लगा जब प्रदेश भाजयुमों कार्यकारिणी सदस्य बबलू पंडित सहित सैकड़ों समर्थकों ने भाजपा छोड़ कांग्रेस का दामन थाम लिया। कांग्रेस प्रत्यशी ने उन्हें हार पहनाकर पार्टी में शामिल किया और कहा कि दून में हर गांव में बड़ी संख्या में लोग कांग्रेस की नीतियों से प्रभावित होकर कांग्रेस में शामिल हो रहे है।

एकसमान विकास को दी तरजीह

दून से कांग्रेस के प्रत्याशी राम कुमार ने कहा कि वह दून को आदर्श विस क्षेत्र के तौर पर विकसित करने के लक्ष्य के तहत काम कर रहे है, उनका एजेंडा सिर्फ दून का विकास है और उन्होंने इसी लक्ष्य के तहत दून में 700 करोड़ रुपए विकास कार्याें में विगत पांच वर्षाें में खर्च किए गए है। उन्होंने कहा कि दून की हर पंचायत व कस्बे में बिना भेदभाव  और दलगत राजनीति से उपर उठकर विकास कार्य करवाए गए है। अगले पांच सालों के लिए भी उन्होनें विकास कार्याें की रूपरेखा तैयार कर ली है, जिसे जनता को चुनाव प्रचार के दौरान बताया जा रहा है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App