किशनपुरा में ‘चुपके-चुपके रात दिन’

By: Oct 13th, 2017 12:05 am

बीबीएन – लघु उद्योग भारती बद्दी इकाई ने किशनपुरा ली-मैरियट होटल में दिवाली परिवार मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें ईएसआई अधिकारी देवव्रत यादव मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित हुए। यह कार्यक्रम पूरी तरह से महिला शक्ति को लेकर समर्पित था इसलिए सर्वप्रथम उपस्थित महिलाओं व बच्चियों ने दीप  प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज किया। बद्दी इकाई के महासचिव आलोक सिंह ने आए हुए सभी अतिथियों व परिवारों का स्वागत किया। गायक नीतेश गिरि ने गणेश वंदना से कार्यक्रम को शुरू किया। उसके  बाद प्रसिद्ध गजल गायक दानी गिरी ने चुपके-चपुके रात दिन आंसू बहाना याद है, खुदा का जिक्र करें या तुम्हारी बात करूं, तन्हा न अपने आप को अब पाइए और आपके दिल में क्या है बता दीजीए आदि गजलें गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया वहीं उनका साथ हितेश गिरी तबला वादक व राहुल व अंकित ने दिया। प्रदेश महामंत्री राजीव कंसल ने अपने संबोधन में परिवार मिलन व संस्कारों का महत्त्व बताया आयोजन समिति के चेयरमैन संजय आहुजा ने बताया कि उसके बाद बच्चों की म्यूजिकल चेयर का आयोजन किया गया जिसमें पलक चौधरी ने प्रथम, कृष अग्रवाल द्वितीय व तमन्ना रोहडू ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। इसी प्रकार महिलाओं की संगीत चेयर में बिंदिया अग्रवाल प्रथम, अंजना राजपूत द्वितीय व सपना शर्मा तृतीय स्थान पर रही। प्रदेश कोषाध्यक्ष विकास सेठ, रडियाली की प्रधान इंदु वैद्य व ल्यूब नालागढ़ के प्रधान हरबंस पटियाल ने इनको इनाम बांटे। इसके बाद महिला डांस में इंदु वैद्य नालागढ़ प्रथम, अंजना ठाकुर द्वितीय व सोनिया मैहता तृतीय स्थान पर रही। कपल डांस में पंकज भंडारी व पूनम की जोड़ी प्रथम व बलराम अग्रवाल व बिंदिया की जोडी दूसरे स्थान पर रही। कार्यक्रम में सबसे पहले पहुंचने वाले कश्मीर सिंह ठाकुर के परिवार को अनुशासन व फर्स्ट कमर का अवार्ड प्रदान किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App