कीपस ने आयशर स्कूल को हराकर किया सेमीफाइनल में प्रवेश

By: Oct 17th, 2017 12:05 am

कसौली – कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा में खेली जा रही सीबीएसई की तीन दिवसीय 18वें वालीबाल कलस्टर प्रतियोगिता के दूसरे दिन के पहले मैच में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल सनवारा ने शिशु निकेतन मॉडल स्कूल को हराकर अगले राउंड में प्रवेश किया। दूसरे दिन अंडर-19 छात्र वर्ग के दसवें मैच में मेजमान कीपस की टीम ने शिशु निकेतन मॉडल स्कूल को तीन सेट में से लगातार पहले दो सेट जीतकर क्वाटर फाइनल में प्रवेश किया। इसी वर्ग के ग्यारहवें मैच में आयशर पब्लिक स्कूल ने भारतीय पब्लिक स्कूल को पराजित किया। 12वें मैच में गुरु हरिकृष्ण पब्लिक स्कूल ने मॉन्टेसरी कैंब्रिज स्कूल को हराया। तेरहवें मैच में माउंट शिवालिक स्कूल ने एएआर जैन मॉडल स्कूल को शिकस्त दी। अंडर-19 छात्र वर्ग में कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल और आयशर पब्लिक स्कूल के बीच क्वाटर फाइनल मैच खेला गया, जिसमें कसौली इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने मैच जीतकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अंडर-17 छात्र वर्ग के सातवें मैच में रूटस कंट्री स्कूल ने साहिबजादा अजीत सिंह अकेडमी को हराया। आठवें मैच में पंजाब इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को पराजित किया। इसी वर्ग के नौवें मैच में हिमगिरि इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल ने एडुस्टार आदर्श सीसे स्कूल को शिकस्त दी। अंडर-19 छात्रा वर्ग के पहले मैच में जैम पब्लिक स्कूल ने गुरुकुल इंटरनेशनल पब्लिक स्कूल को हराकर अपनी जीत दर्ज की। इसी वर्ग में खेले गए सेमीफाइनल मैच में माता साहिब कौर पब्लिक स्कूल ने गुरु नानक मिशन पब्लिक स्कूल को हराया। वहीं अंडर – 17 छात्रा वर्ग में दूसरा मैच दून वैली पब्लिक स्कूल और जीएमए पब्लिक स्कूल के बीच होना था, लेकिन जीएमए पब्लिक स्कूल के अनुपस्थित होने के कारण दून वैली पब्लिक स्कूल को विजेता घोषित किया गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App